अगर भारत पर किसी भी देश से लड़ाकू विमान, ड्रोन या मिसाइल से हमला होता है तो S-400 ट्रायम्फ पलक झपकते ही उसको हवा में ही धराशाई कर देगा.

दुबई: रूस (Russia) ने भारत (India) के द्वारा खरीदी गई S-400 ट्रायम्फ एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल डिफेंस सिस्टम बनाने का काम शुरु कर दिया है. आपको बता दें कि संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) के दुबई (Dubai) शहर में आयोजित 'दुबई एयर शो 2019' में S-400 ट्रायम्फ एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल डिफेंस सिस्टम बनाने वाली कंपनी 'रोसटेक' के हेड ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हम साल 2025 तक भारत को S-400 ट्रायम्फ एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल डिफेंस सिस्टम बनाकर भारत को दे देंगे. S-400 ट्रायम्फ को बनाने का काम हमारी कंपनी ने शुरु कर दिया है. इस डिफेंस सिस्टम को खरीदने के लिए भारत पहले ही एडवांस में पेमेंट कर चुका है. मैं आपको कोई सटीक आंकड़ा तो नहीं बता सकता लेकिन हां एडवांस पेमेंट हो चुकी है. मिसाइल बनाने का काम लगातार चल रहा है. S-400 ट्रायम्फ बनाने का काम समझौते की तय समय सीमा साल 2025 तक पूरा हो जाएगा. आपको बता दें कि S-400 ट्रायम्फ को अमेरिका (United States of America) के एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल डिफेंस सिस्टम 'थाड' से भी मजबूत माना जाता है. भारत ने पिछले साल अक्टूबर में S-400 ट्रायम्फ एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल डिफेंस सिस्टम खरीदने के लिए रूस के साथ 40 हजार करोड़ रुपये की डील की थी. भारत रूस से पांच S-400 ट्रायम्फ खरीद रहा है. रूस से S-400 ट्रायम्फ मिलने के बाद भारत की शक्ति कई गुना तक बढ़ जाएगी. S-400 ट्रायम्फ भारत के लिए एक अभेद्य सुरक्षा कवच की तरह काम करेगा. S-400 ट्रायम्फ बिल्कुल एक बूस्टर शॉट की तरह काम करता है. आप बस ये समझ लीजिए कि अगर भारत पर किसी भी देश से लड़ाकू विमान, ड्रोन या मिसाइल से हमला होता है तो S-400 ट्रायम्फ पलक झपकते ही उसको हवा में ही धराशाई कर देगा. क्यों S-400 ट्रायम्फ दुनिया का सबसे खतरनाक डिफेंस सिस्टम है ? 1. S-400 ट्रायम्फ एक एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल डिफेंस सिस्टम है. 2. S-400 ट्रायम्फ एक साथ तीन दिशाओं में मिसाइल दागने में सक्षम है. 3. S-400 ट्रायम्फ करीब 400 किलोमीटर की रेंज में आने वाले सभी लड़ाकू विमानों, बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोन को मार के गिरा देगा. 4. S-400 ट्रायम्फ जमीन से हवा में मार करता है. 5. S-400 ट्रायम्फ रूस के एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल डिफेंस सिस्टम S-300 का अपडेटेड वर्जन है.

0
460

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here