Friday, March 29, 2024
HomeDESHPATRAआदि शक्ति श्री जीण माता का 10 वां वार्षिकोत्सव तीन जनवरी से,...

आदि शक्ति श्री जीण माता का 10 वां वार्षिकोत्सव तीन जनवरी से, दिखेगी झारखंडी संस्कृति की भी झलक

आदि शक्ति श्री जीण माता का तीन दिवसीय 10वां वार्षिकोत्सव तीन जनवरी से शुरू होगा

रांची : श्री जीण माता प्रचार समिति के तत्वावधान में आदि शक्ति श्री जीण माता का तीन दिवसीय 10वां वार्षिकोत्सव तीन जनवरी से शुरू होगा। इस समारोह में झारखंडी संस्कृति की भी झलक दिखाई पड़ेंगी। इस संबंध में श्री जीण माता प्रचार समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ने संवाददाताओं को बताया कि स्थानीय हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में आयोजित होने वाले इस समारोह का शुभारंभ तीन जनवरी को पीड़ित मानवता के सेवार्थ रक्तदान शिविर के आयोजन से होगा। वहीं, चार जनवरी को विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें 501जीण निशान शामिल होंगे। शोभायात्रा अपराहन एक बजे लक्ष्मी नारायण मंदिर से शुरू होकर नगर भ्रमण करते हुए मारवाड़ी भवन पहुंचेगी।
इस शोभायात्रा का संचालन मारवाड़ी युवा मंच की रांची शाखा द्वारा किया जाएगा। वहीं, पांच जनवरी को कार्यक्रम का शुभारंभ आदि शक्ति श्री जीण माता जी के महा अभिषेक से होगा। प्रातः 11 बजे श्री जीण ज्योति का प्रज्ज्वलन किया जाएगा। दोपहर 1 बजे से 501 महिलाओं द्वारा शक्ति मंगल पाठ किया जाएगा। अपराहन 2 बजे से श्री जीण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। वहीं, दोपहर 3 बजे श्री जीण माता जी का 201 फीट की चुनरी ओढ़ाकर चुनरी महोत्सव मनाया जाएगा। शाम 4 बजे गजरा महोत्सव में 51 फीट का गजरा चढ़ाया जाएगा। संध्या 5 बजे 551 निशान द्वारा निशान महोत्सव मनाया जाएगा। रात्रि 8 बजे महाआरती के उपरांत वार्षिकोत्सव का भव्य समापन होगा। श्री अग्रवाल ने बताया कि वार्षिकोत्सव में मंगल पाठ का वाचन कोलकाता के बालकृष्ण शर्मा द्वारा किया जाएगा एवं भजनों की अमृत वर्षा अभिषेक शर्मा द्वारा की जाएगी। इस आयोजन को सफल बनाने में समिति के सदस्य विजय पालड़ीवाल, बजरंग सोमानी, सुनील सोमानी, सुभाष अग्रवाल, प्रदीप शर्मा, दिलीप पटवारी, सुनीता मित्तल,संदीप अग्रवाल, विष्णु जी सहित समिति के अन्य सदस्य जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि निशान यात्रा कार्ड एवं मंगल पाठ कार्य का वितरण एक जनवरी को मारवाड़ी भवन में प्रातः 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक किया जाएगा। इस समारोह में झारखंडी संस्कृति की भी झलक दिखाई पड़ेगी। इस बार के वार्षिकोत्सव में विशेष रूप से निशान यात्रा में वर्धमान से ढाक बजाने वाले कलाकार शामिल होंगे, वहीं,10 नगाड़ों द्वारा कलाकार निशान यात्रा की शोभा बढ़ाएंगे और छऊ नृत्य की प्रस्तुति कर महिषासुर मर्दिनी का जीवंत प्रदर्शन करेंगे। यह समारोह का विशेष आकर्षण होगा।

dpadmin
dpadminhttp://www.deshpatra.com
news and latest happenings near you. The only news website with true and centreline news.Most of the news are related to bihar and jharkhand.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments