Friday, April 26, 2024
HomeDESHPATRAजिला उपायुक्त ने अस्पताल में इलाजरत घायल बच्चियों से की मुलाकात, ट्वीट...

जिला उपायुक्त ने अस्पताल में इलाजरत घायल बच्चियों से की मुलाकात, ट्वीट कर राज्य के मुख्यमंत्री को स्थिति से कराया अवगत

राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा ट्विटर के माध्यम से उपायुक्त को प्राप्त हुआ था निर्देश

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल के द्वारा जानकारी दी गयी कि विगत दिनों टोंटो में हुए दोहरे हत्याकांड में घायल बच्चियों के इलाज हेतु राज्य के मुख्यमंत्री के द्वारा ट्विटर पर निर्देश प्राप्त हुआ था। इस निर्देश के आलोक में सदर अस्पताल जाकर इलाज में लगे डॉक्टर, इलाजरत घायल बच्चियों एवं वहां उपस्थित ग्रामीणों से वार्ता कर इलाज से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त की गयी। उपायुक्त ने बताया कि मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मंजू दुबे की देखरेख में बच्चियों के समुचित इलाज की व्यवस्था के साथ-साथ पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस घटना पर जिला प्रशासन के द्वारा पूर्ण निगरानी रखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा से वार्ता कर इलाजरत बच्चियों के सुरक्षा की भी व्यवस्था कर दी गई है।

उपायुक्त द्वारा बताया गया कि राज्य के मुख्यमंत्री के द्वारा ट्विटर के माध्यम से बच्चियों के संपूर्ण इलाज एवं देखभाल से संबंधित निर्देश प्राप्त हुआ था। घायल बच्चियों को खाने में सिर्फ चावल मिलने का मामला सामने आया था जिस पर संज्ञान लेते हुए दोषी कर्मी को तत्काल निलंबित कर दिया गया है एवं मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी की देखरेख में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। उन्होंने बताया कि घटना में घायल एक बच्ची का इलाज एम.जी.एम अस्पताल में चल रहा है एवं दूसरी घायल बच्ची को बेहतर इलाज के लिए टी.एम.एच भेजा गया है। इसके साथ ही चाइल्ड लाइन के माध्यम से भी हर आवश्यकताओं को पूरा करने का प्रयास जिला प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है।

dpadmin
dpadminhttp://www.deshpatra.com
news and latest happenings near you. The only news website with true and centreline news.Most of the news are related to bihar and jharkhand.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments