Saturday, April 20, 2024
HomeDESHPATRAस्वतंत्रता प्राप्ति के बाद आठवीं जनगणना का ऐलान, 1 अप्रैल 2020 से...

स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद आठवीं जनगणना का ऐलान, 1 अप्रैल 2020 से शुरू होगी जनगणना

रांची : देश की 16वीं और स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद आठवीं जनगणना एक अप्रैल से शुरू होने वाली है। यह दो चरणों में ऑनलाइन और ऑफलाइन होगी। मकानों का सूचीकरण एक अप्रैल से 30 सितंबर तक होगा। देश में सीएए कानून लागू होने के बाद इस बार की जनगणना काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इसी के आधार पर पहली बार राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) भी तैयार किया जाएगा। लोगों से घर-परिवार, रसोई और शौचालय से लेकर टीवी, कंप्यूटर, मोबाइल, लैपटॉप व वाहन तक के बारे में कुल 34 सवाल पूछे जाएंगे। खाद्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पहली बार यह भी पूछा जाएगा कि आप कौन सा अनाज खाते हैं? गणना कर्मचारी परिवार के सभी सदस्यों की सूची तैयार करने घर-घर जाएंगे। 

झारखंड को छोड़ पूरे देश में लोकसभा-विधानसभा क्षेत्रों का परिसीमन हो चुका है। झारखंड का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। इस बार की जनगणना के आधार पर यहां भी परिसीमन होगा। देश में पहली बार जनगणना 1881 में हुई थी। झारखंड जनगणना कार्य निदेशालय के संयुक्त निदेशक परितोष अमिष्ठ ने बताया कि राज्य में मकानों का सूचीकरण एक अप्रैल से 30 सितंबर के बीच होगा। अगले साल नौ से 28 फरवरी तक जनगणना का काम पूरा होगा। 2011 में जनगणना में 35 सवाल पूछे गए थे, इस बार 34 सवालों से जानकारी जुटाई जाएगी।

एनपीआर भी बनाया जाएगा


2021 में प्रकाशित होने वाली जनगणना में एनपीआर विधि व्यवस्था, लैंगिक समानता में सहायक होगा। एनपीआर 2010 में बना और 2015 में अपटूडेट हुआ था।


एप-पोर्टल से होगी निगरानी 


जनगणना के दौरान डाटा संकलन के लिए मोबाइल एप और निगरानी के लिए केंद्रीय पोर्टल का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे जनगणना का काम बेहतर तरीके से होगा। 

 
लोगों से दो चरणों में ऑनलाइन-ऑफलाइन पूछे जाएंगे इस तरह के सवाल 

  • मकान किस क्षेत्र में स्थित है मसलन नगर निकाय अथवा पंचायती क्षेत्र?  
  • मकान की छत. दीवार, सीलिंग में किस मटेरियल इस्तेमाल हुआा है? 
  • मकान का इस्तेमाल किस उद्देश्य से हो रहा है? 
  • मकान में कितने कमरे हैं और कितने सदस्य रहते हंैै? 
  • मकान का ओनरशिप स्टेटस क्या है? 
  • पानी के पानी का मुख्य स्रोत क्या है? 
  • घर में बिजली का मुख्य स्त्रोत क्या है? 
  • शौचालय है तो किस तरह का? 
  • ड्रेनज सिस्टम कैसा है? 
  • कोई वाशरूम है या नही? 
  • घर में रसोईघर है अथवा नहीं, उसमें एलपीजी-पीएनजी का कनेक्शन है अथवा नहीं? 
  • रसोई के लिए कौन सा इंधन इस्तेमाल होता हैै? 
  • घर में कोई रेडियो और ट्रांजिस्टर है या नहीं? 
  • क्या घर में टेलीविजन है या नहीं? घर में लोकल केबल आपरेटर, डीटीएच अथवा डिश कनेक्शन है? 
  • घर में इंटरनेट की सुविधा है अथवा नहीं? 
  • लैपटाप और कंप्यूटर है या नहीं? 
  • घर में बेसिक फोन, मोबाइल फोन, स्मार्टफोन में से कुछ है या नहीं? 
  • घर में वाहन के नाम पर साइकिल, स्कूटर, मोटरसाईकिल, मोपेड इनमें से क्या? 
  • कोई कार, जीप, वैन है या नहीं? 
  • घर में किस आनाज का मुख्य रूप से उपयोग किया जाता है? 


dpadmin
dpadminhttp://www.deshpatra.com
news and latest happenings near you. The only news website with true and centreline news.Most of the news are related to bihar and jharkhand.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments