कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म व हत्या की घटना के विरोध में जेसीआई रांची उड़ान ने निकाला कैंडल मार्च
दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की
रांची: ख्यातिप्राप्त सामाजिक संस्था जेसीआई रांची उड़ान ने कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में रविवार को शहीद चौक से अल्बर्ट एक्का चौक तक कैंडल मार्च निकाला। संस्था के पदधारियों व सदस्यों ने घटना के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। जेसीआई रांची उड़ान की अध्यक्ष ट्विंकल छावनिका ने कहा कि महिला चिकित्सक की नृशंस हत्या के दोषी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हत्यारोपी को ऐसी सजा मिले कि कोई भी व्यक्ति ऐसा अमानवीय कृत्य करने का दुस्साहस न करे। कैंडल मार्च के दौरान संस्था द्वारा बेटियों को समुचित सम्मान और संरक्षण देने की अपील की गई।
इस अवसर पर जेसीआई रांची उड़ान की सचिव अदिति मेवाड़ा, पूर्व अध्यक्ष अनिता अग्रवाल, अंजना अग्रवाल,खुशी पाटोदिया, श्वेता अग्रवाल सहित जेसीआई रांची उड़ान के अन्य सदस्य मौजूद थे।