Sunday, July 7, 2024
HomeBIHARनीतीश नेतृत्व में बड़ चला व्यापार, उद्योग, रोजगार की बहार है:- प्रकाश...

नीतीश नेतृत्व में बड़ चला व्यापार, उद्योग, रोजगार की बहार है:- प्रकाश राम पटवा

अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया । खिजरसराय प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना कुमार मयंक के अध्यक्षता में व्यवसाय एवं उद्योग प्रकोष्ठ की बैठक भामाशाह इंस्टिट्यूट में हुई, तीसरी बार मुन्ना कुमार मयंक प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत हुए। जिला जदयू ब्यवसाय एवं उद्योग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रकाश राम पटवा संबोधित करते कहा प्रखंड ,पंचायत ,कार्यकारिणी के साथियों सभी का स्वागत -चन्दन वंदन अभिनन्दन । पुर्न-निष्ठा संकल्प समर्पण के साथ पार्टी और सर्वमान्य लीडर (नेता) नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व-मार्गदर्शन में बढ़ता निर्भय -निर्भीक-निडर आत्मनिर्भर बिहार ।आगे प्रकाश राम पटवा ने कहा माननीय मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार द्वारा न्याय के साथ सामाजिक विकास-आर्थिक विकास-रोजगार के नए अवसर, अपराधमुक्त निर्भीक बिहार ,सुगम-यातायात, निर्बाध बिजली ,बढ़ता कारोबार उधोग । सभी ब्यवसाइयो औऱ आम आवाम को जागरूक करना आपके कर्मफल । मजबूत सन्गठन विकास की जननी है। अच्छे उद्योग व व्यापार के लिए शानदार सुगम आवागमन की व्यवस्था हो रही है। सड़कों, पुल- पुलियों से विकास की गाड़ी सरपट दौड़ेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार में वर्ष 2025 तक औद्योगिक क्रांति होकर रहेगी। अभी तक बिहार में बिजली, पानी, सड़क आदि पर काम हुआ है और अब उद्योग की बारी है।बैठक में केदार साहू महासचिव, प्रवक्ता दिग्विजय कुमार, शेखर प्रकाश, दयानंद कुमार ,बबलू कुमार ,चंदन कुमार, पप्पू कुमार, जितेंद्र कुमार ,नीतीश कुमार ,सुमंगल कुमार, इत्यादि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments