Thursday, July 4, 2024
HomeBIHAR159 बटालियन सीआरपीएफ के अधिकारियों व जवानों ने किया योग,फिट रहने का...

159 बटालियन सीआरपीएफ के अधिकारियों व जवानों ने किया योग,फिट रहने का दिया संदेश

गया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 159 सीआरपीएफ मुख्यालय परिसर में अधिकारियों, जवानों एवं नारी गुंजन संस्था के बच्चों के साथ बड़ी संख्या मे लोगों ने योग कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम प्रात: 5:30 से 7:00 तक सीआरपीएफ के प्रशिक्षित योग प्रशिक्षक ने योगाभ्यास कराया।इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि सुश्री एनी अब्राहम पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ बिहार सेक्टर ने कहा कि वर्तमान समय में अगर हम वैश्विक स्तर पर देखें तो हर व्यक्ति को शांति की तलाश है और योग से मानसिक शांति के साथ शांतिपूर्ण वातावरण का भी निर्माण किया जा सकता है। आज हम चारों ओर व्यक्तिगत, सामूहिक और वैश्विक स्तर पर बढ़ते संघर्ष को देख रहे हैं। यह मानसिक अशांति और बदलती जीवन शैली के कारण भी उत्पन्न हो सकता है। योग में शारीरिक, मानसिक, वैचारिक आदि सभी समस्याओं का समाधान निहित है। जब हम योग से जुड़ते हैं तो न केवल शरीर, आत्मा और भावनाओं से जुड़ते हैं, बल्कि विराट ब्रह्मांड से भी जुड़ जाते हैं। फिर हम न केवल अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं, बल्कि पर्यावरण संकट और जलवायु परिवर्तन का सामना भी कर सकते हैं। इसलिए जीवन का एक ही मंत्र है, ‘करें योग, रहें निरोग’। मौके पर मुख्य अतिथि पदम् श्री सुश्री सुधा वर्गीस ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को बचपन से ही योग को आत्मसात करने की आवश्यकता है।योग हमें निरोगी और शांत चित्त व सुंदर रहने में मदद करता है। उन्होंने छात्राओं को व महिलाओं को योग को हमेशा जीवन में शामिल करने का मंत्र दिया।वहीं सीआरपीएफ डीआईजी रेंज पटना श्री अच्युतानंद ने कहा कि योग के द्वारा हम स्वस्थ परिवार व समाज का निर्माण कर सकते हैं जो हमारी प्राचीन परंपरा रही है।आज इस शैली को आयुर्वेद ही नहीं एलोपैथ भी मनाने लगे हैं की योग से बहुत हद तक अपनी शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को ठीक रखा जा सकता है। अंत में उन्होंने योगी जीवन निरोगी काया के वाक्य से अपना वक्तव्य समाप्त किया।इस वर्ष के मुख्य ध्येय वाक्य स्वयं व समाज के लिए योग को सार्थक और चरितार्थ करने का संकल्प लिया है। आज इस पावन जीवानोत्कर्ष अवसर पर इस समारोह के विशिष्ट अतिथि सुश्री एनी अब्राहम पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ बिहार सेक्टर, मुख्य अतिथि पदम् श्री सुश्री सुधा वर्गीस,विशेष अतिथि श्री अच्युतानंद पुलिस उपमहानिरीक्षक सीआरपीएफ पटना रेंज,श्री कुमार मयंक कमांडेंट 159 बटालियन सीआरपीएफ ने इस समारोह की छटा में अपना योग की महत्ता व मानव जीवन में उसे उतारने की आवश्यकता से सभी को अवगत कराया। इस ऐतिहासिक पल के समापन 159 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमांडेंट श्री कुमार मयंक ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।इस दौरान उन्होंने सभी के बीच योग की महत्ता को बताया एवं अस्वस्त किया कि हम लोग निरंतर योग को आत्मसात करेंगे वह समय-समय पर योगाभ्यास की कार्यशाला का आयोजन वाहिनी स्तर पर करेंगे। धन्यवाद ज्ञापन पश्चात सभी अतिथियों को को इस समारोह की याद में स्मृति चिन्ह भेंट किया गया व समारोह में भाग लिए सभी व्यक्तियों को जलपान के लिए आग्रह किया व जलपान कराया गया।योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सीआरपीएफ डिप्टी कमांडेंट अमिताभ कृष्ण ने कहा कि ‘योग: कर्मसु कौशलम’ अर्थात कर्म की कुशलता का नाम ही योग है व अपनी बातें रखते हुए कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के डिप्टी कमांडेंट उत्तम कुमार,डिप्टी कमांडेंट अमिताभ कृष्णा यादव, डिप्टी कमांडेंट ओपी यादव,असिस्टेंट कमांडेंट तुलसीदास एवं अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments