Friday, May 17, 2024
HomeDESHPATRAआनंद मार्ग का सेवा कार्य जारी, जरूरतमंदों को रोज कराया जा रहा...

आनंद मार्ग का सेवा कार्य जारी, जरूरतमंदों को रोज कराया जा रहा है भोजन

रांची। कोरोना संक्रमण काल में आनंद मार्ग का सेवा कार्य जारी है। संस्था द्वारा विगत एक वर्ष से अधिक अवधि से गरीबों और जरूरतमंदों के बीच भोजन का वितरण किया जा रहा है। इस क्रम में हेहल स्थित आनंद मार्ग गुरु निवास “मधु मंजूषा” एवं बाबा अस्पताल सुखदेव नगर में बुधवार को आनन्द मार्ग के स्वयंसेवकों द्वारा 496 जरूरतमंदों भोजन कराया गया। भोजन सामग्री की व्यवस्था राजकमल एवं बहन साधना ने दिवंगत शिवनाथ जी की स्मृति में किया।
ज्ञात हो कि कोविड-19 के कारण उत्पन्न वैश्विक महामारी में आनंदमार्गीयों ने जरूरतमंदों की सेवा लॉकडाउन के प्रथम दिन 23 मार्च 2020 से जो प्रारम्भ किया था वह निरन्तर जारी है।
आनन्द मार्ग द्वारा रांची शहर में तीन स्थानों पर सेवा कार्य चल रहा है । आनंद मार्ग गुरु निवास मधु मंजूषा के बाहर भोजन परोसा जाता है। बाबा अस्पताल सुखदेव नगर में एवं रिलायंस फ्रेश के सामने मजदूर एवं जरूरतमंद राहगीरों के बीच आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम के स्वयंसेवक चूड़ा, गुड़ , मिल्क पाउडर, बिस्कुट एवं नमकीन का वितरण रोज कर रहे हैं। इस संबंध में केन्द्रीय धर्म प्रचार सचिव आचार्य सत्याश्रयानन्द अवधूत ने बताया कि अबतक लगभग डेढ़ लाख जरूरतमंदों को भोजन कराया जा चुका है ।
लगभग बारह हजार पैकेट बिस्कुट, नमकीन, टोस्ट का वितरण भी बालक बालिकाओं वृद्धजनों के बीच किया गया है।
लगभग साढे चार टन कच्चा सामग्री आटा ,चावल , दाल, सोयाबीन की बड़ी, नमक और पापाड का वितरण वंचितों, जरूरतमंद परिवार और निशक्तजनों में किया गया है।
आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के स्वयंसेवकों द्वारा जागरूकता अभियान के तहत मास्क पहनने,दूरी बनाकर रखने , स्वच्छता बनाए रखने, रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए घरेलू जड़ी बूटियों का सेवन और वैक्सीन लगवाने के महत्व को बताया जाता है।
अभी तक लगभग छः हजार से अधिक मास्क एवं करीब ढाई हजार साबुन वितरित की गई है।
इस सेवा कार्य में आनन्द मार्ग के साधकगण ,जनरल भुक्ति प्रधान पंचुजी, पंडरा मंडी के व्यवसायीगण,नीतेश लोया , निशा केडिया के साथ आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल शाखा के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं ख्यातिप्राप्त महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर करुणा शाहदेव के परिवार सराहनीय योगदान दे रहे हैं।वितरण के कार्य में
आचार्य अमलेशानन्दअवधूत,
आचार्य सुखदीपानन्दअवधूत,
उदय,राजा,शांति देवी,दादा सत्यवन्त ब्रह्मचारी एवं सुरेशजी पूरा सहयोग दे रहे हैं। उक्त जानकारी
आचार्य सत्याश्रयानन्द अवधूत ने दी।

dpadmin
dpadminhttp://www.deshpatra.com
news and latest happenings near you. The only news website with true and centreline news.Most of the news are related to bihar and jharkhand.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments