Saturday, May 18, 2024
HomeDESHPATRAउपायुक्त करेंगे कन्टेनमेंट जोन की रैंडम जांच

उपायुक्त करेंगे कन्टेनमेंट जोन की रैंडम जांच

होम आइसोलेशन के मरीजों की माॅनिटरिंग का निर्देश

रांची। उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में राजधानी स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार में गुरुवार को कोविड -19 से सम्बंधित बैठक आयोजित की गयी। कोरोना संक्रमण के दूसरे वेब को देखते हुए सभी इनसिडेंट कमांडर्स को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण रांची में तेजी से फैल रहा है। इसलिए सभी इनसिडेंट कमांडर्स को युद्ध स्तर पर काम करने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि वह कन्टेनमेंट जोन का रैंडम निरीक्षण करेंगे, ताकि धरातल पर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की जा सके। वहीं,48 घंटे के अंदर कोविड मरीज को होम आइसोलेशन या कोविड केयर सेन्टर में रखने की व्यवस्था करनी है। कन्टेनमेंट जोन घोषित करने तथा पोस्टर लगाने का काम भी ससमय करने का निर्देश दिया गया।
सभी इनसिडेंट कमांडर से टोटल एक्टिव केस, होम आइसोलेशन की संख्या, कोविड केयर सेन्टर में एडमिट मरीजों की संख्या, कन्टेनमेंट जोन घोषित करने, बैरिकेडिंग इत्यादि की विस्तार से जानकारी ली गयी। उपायुक्त ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अंचल अधिकारी अरगोड़ा, कांके और बड़गई को पूरी मुस्तैदी से कोविड नियमों के अनुसार पॉजिटिव मरीजों के घर की बैरिकेडिंग, पोस्टर लगाने आदि का निर्देश दिया है।
उन्होंने सभी आईसी से कहा कि कोविड नियमों के अनुसार ही होम आइसोलेशन की अनुमति दें। जब भी इनसिडेंट कमांडर (आईसी) किसी भी कोविड पॉजिटिव मरीज को होम आइसोलेशन के लिए अनुमति देते हैं तो यह हमेशा ध्यान रखेंगे कि कोविड-19 के नियमों के अनुसार ही होम आइसोलेशन की अनुमति देंगे। होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीज से अंडरटेकिंग लेना आवश्यक है। इनसिडेंट कमांडर द्वारा होम आइसोलेशन को स्वीकृत करने के बाद ही मरीज होम आइसोलेशन में रह सकते हैं।

dpadmin
dpadminhttp://www.deshpatra.com
news and latest happenings near you. The only news website with true and centreline news.Most of the news are related to bihar and jharkhand.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments