Saturday, May 18, 2024
HomeDESHPATRAएआईएसएम जेडब्लूए के प्रदेश सलाहकार बने पूर्व आयुक्त विजय सिंह

एआईएसएम जेडब्लूए के प्रदेश सलाहकार बने पूर्व आयुक्त विजय सिंह


रांचीः झारखंड सरकार के सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी व कोल्हान प्रमंडल के पूर्व आयुक्त विजय कुमार सिंह को ऑल इंडिया स्माॅल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन का प्रदेश सलाहकार मनोनीत किया गया है। एआईएसएम जेडब्लूए द्वारा रविवार को उन्हें एसोसिएशन की प्रदेश सलाहकार समिति में शामिल किया गया। विदित हो कि कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त पद पर रहते हुए श्री सिंह ने जनहित में कई ऐसे उल्लेखनीय कार्य किए, जो मील का पत्थर साबित हुए हैं। उनकी पहचान पब्लिक फ्रेंडली और मीडिया फ्रेंडली अधिकारी के रूप में रही है। श्री सिंह जहां भी पदस्थापित रहे, अपनी उत्कृष्ट कार्यशैली से जनता के बीच विशिष्ट पहचान बनाने में सफल रहे हैं।
पत्रकारों के लिए स्थानीय स्तर पर उपायुक्त कार्यालय से पहचान पत्र बनाने हेतु पहल करने वाले कोल्हान के पहले आयुक्त विजय सिंह ही थे। विदित हो कि जब एआइएसएम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा उन्हें कोल्हान आयुक्त रहते सुझाव दिया गया कि स्थानीय स्तर पर सभी जिले में पत्रकारों को एक पहचान पत्र दिया जाना चाहिए, क्योंकि सभी जिलों में फर्जी पत्रकारों की संख्या बढ़ रही है। इस सुझाव को मानते हुए उन्होंने पत्रकारों के निबंधन हेतु प्रयास करने की पहल की थी,तब तक उनकी सेवानिवृत्ति का समय आ गया।
रविवार को उनके रांची स्थित आवास पर एसोसिएशन के बिहार, झारखंड और बंगाल प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया,प्रदेश महासचिव जीतेंद्र ज्योतिषी और रांची प्रमंडल अध्यक्ष नवल किशोर सिंह ने सलाहकार समिति में शामिल होने का अनुरोध किया,जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया‌। मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि पत्रकारों को राज्य में समुचित सुविधाएं मिलनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि सलाहकार समिति की ओर से समय-समय पर पत्रकारहित में भी अपना सुझाव देने का प्रयास सेवानिवृत्ति के बाद भी जारी रखूंगा।
उन्होंने कोरोना संक्रमण काल के दौरान कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद हुए पत्रकारों की स्मृति में एआईएसएम जेडब्ल्यूए की ओर से पौधारोपण कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि अगले पौधारोपण कार्यक्रम में वे अवश्य शामिल होंगे। श्री सिंह ने कहा कि एसोसिएशन एवं साईंधाम संस्था द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु “सेव अर्थ” अभियान पर साथ मिलकर काम किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments