Thursday, May 16, 2024
HomeBIHARखाद एवं बीज की कालाबाजारी के विरोध में जाप पार्टी ने दिया...

खाद एवं बीज की कालाबाजारी के विरोध में जाप पार्टी ने दिया एक दिवसीय महाधरना प्रदर्शन:- राजीव कुमार “कन्हैया”

अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया । राज्यव्यापी आंदोलन के तहत गांधी मैदान धरना स्थल पर जन अधिकार किसान परिषद के द्वारा एमएसपी कानून लागू करने एवं प्रदेश भर में खाद एवं बीज का घोर कालाबाजारी को लेकर एक दिवसीय महाधरना दिया गया। जिसकी अध्यक्षता बिहार प्रदेश के साथ परिषद के उपाध्यक्ष मुकेश नारायण एवं संचालन जिला किसान परिषद के महामंत्री सतीश वर्मा ने किया। इस अवसर पर सर्वप्रथम देश के जाॅमबाज़ अफसरो का हेलीकॉप्टर क्रैश में जो मौत हुई है उनके लिए दो मिनट का मौन रखकर शांति प्रदर्शन के लिए कामना किया गया। इस मौके पर उपस्थित बिहार प्रदेश किसान परिषद के अध्यक्ष सह जन अधिकार पार्टी के प्रवक्ता राजीव कुमार कन्हैया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के अन्नदाता के द्वारा एमएसपी की मांग की जा रही है, लेकिन केंद्र में बैठी सरकार के द्वारा इसे लागू न करना किसान विरोधी नीति को दर्शाता है। श्री कन्हैया ने कहा कि आज पूरे देश-प्रदेश में किसानों को खाद एवं बीज के लिए लम्बी-लम्बी कतार में लगने के बावजूद भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, सरकार के संरक्षण में बिचौलियों के द्वारा ऊंचे दामों पर कालाबाजारी हो रही है इस देश और राज्य में सरकार देश के अन्नदाता को खाद एवं बीज की घोर किल्लत होना किसान विरोधी दर्शाता है। आज बिहार के जन अधिकार पार्टी के सारे कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में किसानों के समर्थन में एक दिवसीय धरना बैठक है। इस अवसर पर सोमित सिन्हा, छौटी यादव, गुड़िया देवी उर्फ राबड़ी देवी, छोटू कुमार, मनोज कुमार, संजय कुमार, सजनी देवी, सरस्वती देवी, मालती देवी इत्यादि सहित जाप पार्टी के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments