Wednesday, May 15, 2024
HomeBIHARज्ञान एवं मोक्ष की धरती गया के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा को बेचने...

ज्ञान एवं मोक्ष की धरती गया के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा को बेचने का विरोध करेगी कांग्रेस पार्टी

अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया । भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण बोर्ड ने देश के 13 हवाई अड्डों के निजीकरण को मंजूरी दे दी है जिसमे गया के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी शामिल है, यह मोदी सरकार के राष्ट्रीय मुद्रीकरण योजना के तहत सरकार की सम्पत्ति मुद्रीकरण की पहली प्रमुख पहल है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व विधायक मो खान अली, जिला उपाध्यक्ष युगल किशोर सिंह, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती ला छो देवी, इंटक अध्यक्ष कृष्णा सिंह, कांग्रेस सेवादल के जिला मुख्य संगठक टिंकू गिरी, जिला कांग्रेस महासचिव विद्या शर्मा, मो अशरफ इमाम, दामोदर गोस्वामी,शिव कुमार चौरसिया, शंभू प्रसाद,मो अजहरुद्दीन, सकलदेव चंद्रवंशी, विनोद बनारसी, कांग्रेस व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बबलू कुमार, असंगठित मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष अरुण कुमार पासवान, सुरेन्द्र मांझी, आदि ने कहा कि ज्ञान एवम् मोक्ष की धरती गया के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा को वाराणसी हवाई अड्डा से जोड़ कर बेचने का फैसला केंद्र सरकार द्वारा किया गया है, जिसका कांग्रेस पार्टी सहित सभी विपक्षी दलों, एवं गया वासियों द्वारा भारी विरोध किया जा रहा है। बिजनेस स्टैंडर्ड ने जब इस संबंध में निज संभावित निवेशकों एवं सलाहकारों से बात की तो उनलोगो के द्वारा कहा गया कि इन हवाई अड्डों के लिए बोलीदाताओं की भागीदारी अच्छी रहेगी। खास कर गया, वाराणसी, कुशीनगर में ज्यादा निवेशक रुचि दिखाएंगे क्योंकि ये तीनों हवाई अड्डा बौद्ध सर्किट पर है और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को लुभा सकते है।
कांग्रेस पार्टी ने जो सत्तर साल में बनाने का काम किया उसको भाजपा सरकार सात वर्षों में केवल बेचने का काम कर रही है। भगवान विष्णु एवं बुद्ध कि प्राचीन गया शहर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का अभी विस्तारीकरण एवम् यहां से सभी बौधिस्ट देशों के लिए प्रस्तावित उड़ाने शुरू करने की बाते चल है, ऐसे समय में नीति आयोग द्वारा तैयार राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन के तहत गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा को बेचने का निर्णय लेने से गया वासी, मगध वासी ही नहीं बल्कि देश, विदेश के लोग जो लाखो की संख्या में प्रतिवर्ष गया, बोधगया आते है, उन लोगों में भी काफी मायूसी है। केंद्र सरकार के इस निर्णय का भारी विरोध करते हुए आज से चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया है, जिसके तहत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवम् केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला दहन स्थानीय टॉवर चौक पर किया। आंदोलन के दूसरे चरण में बोधगया दुमुहान से गया हवाई अड्डा के मुख्य द्वार होते हुए सीकरिया मोड़ तक मानव श्रृंखला बनाया जाएगा, जिसमें गया जिला के सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों , छात्र, युवा, किसान, मजदूर शामिल होंगे, जिनसे विचार, विमर्श कर आगे की रणनीति पर विचार कर दिल्ली तक आंदोलन किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments