Thursday, May 16, 2024
HomeDESHPATRAटोल प्लाजा मांडर में स्थानीय वाहनों से टोल टैक्स न लेने संबंधी...

टोल प्लाजा मांडर में स्थानीय वाहनों से टोल टैक्स न लेने संबंधी ज्ञापन सौंपा

देशपत्र डेस्क

रांची। एनएच 75 के टेढ़ी पुल हेशमी (मांडर) टोल प्लाजा पर स्थानीय वाहनों से टोल टैक्स वसूला जा रहा है जिसको लेकर आस पास के स्थानीय, निजी एवं व्यवसायिक वाहनों मालिकों और किसानों में काफी रोष है आए दिन निजी वाहन के मालिकों के साथ टोल कार्मियों के साथ बक-झक होती रहती है, जिसे देखते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन, झारखण्ड प्रदेश महासचिव सह मांडर विधानसभा पूर्व प्रत्याशी शिशिर लकड़ा, मांडर विधानसभा प्रभारी एजाज़ खान और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदिल अज़ीम ने टोल प्लाजा प्रबंधक हुमायूं शेख द्वारा महाप्रबंधक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को राष्ट्रीय उच्च पथ 75 स्थित हेशमी (मांडर) टोल प्लाजा स्थानीय वाहनों से टोल टैक्स न लेने के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा। टोल प्लाजा प्रबंधक ने बताया कि स्थानीय लोगों को आधार कार्ड पर स्थानीय पता देखकर टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा। मौके पर प्रदेश महासचिव शिशिर लकड़ा ने कहा कि इस मामले को टोल प्लाजा प्रबंधक और महाप्रबंधक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण गंभीरता से लें और निजी एवं व्यवसायिक वाहनों को टोल टैक्स वसूलना बंद करें अन्यथा एआईएमआईएम पार्टी आंदोलन करने को बाध्य होगी।
मौके पर ताहिर अंसारी,तबारक अंसारी,समीम राय,तावेज खान,कुदूस राय अन्य मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments