Monday, May 13, 2024
HomeDESHPATRAडीएमएफटी की राशि जनोपयोगी कार्यों में लगाई जाय : बंधु तिर्की

डीएमएफटी की राशि जनोपयोगी कार्यों में लगाई जाय : बंधु तिर्की

रांची। कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) फंड का उपयोग जनोपयोगी कार्यो में करने का आग्रह किया है। श्री तिर्की ने अपने पत्र में कहा है कि जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट नियमावली 2016 क्रमशः झारखंड गजट के असाधारण अंक संख्या 854, दिनांक 07 दिसंबर 2015 एवं अंक संख्या 218 दिनांक 23 मार्च 2016 द्वारा अधिसूचित किया गया है, जिसमें खनन प्रभावित क्षेत्र के विकास एवं कल्याण हेतु प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना (पी.एम.के.के.के.वाई) के मार्गदर्शन अनुसार योजनाओं के चयन, वार्षिक योजना का अनुमोदन, परियोजना की स्वीकृति के साथ न्याष कोष से राशि विमुक्ति की शक्ति, परियोजनाओं के क्रियान्वयन पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण संबंधित प्रावधान सन्निहित है। देश के 21 खनन राज्यों में झारखंड को दूसरे नंबर पर सबसे अधिक राशि (डीएमएफटी) कोष हेतु खनन प्रभावित लोगो के विकास एवं कल्याण के लिए वार्षिक लगभग 5000 करोड रुपए आवंटित होता है,जिसमें से आधे राशि का भी खर्च नहीं हो पाता, संबंधित अधिकारी द्वारा एनजीओ एवं एजेंसी के माध्यम से राशि का बंदरबांट किया जाता रहा है।
ऐसे में कोविड-19 जैसे महामारी काल में डीएमएफटी फंड का उपयोग जन सेवा के कार्यों जैसे कि ग्रामीण अस्पतालों के सृजन,प्राकृतिक आपदा चक्रवर्ती तूफान यास से प्रभावित किसानों का आकलन करा कर मुआवजा देने, राज्य के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करने एवं अन्यत्र ऐसे जनकल्याणकारी योजनाओं में राशि का खर्च किया जा सकता है परंतु झारखंड के पूर्ववर्ती सरकार द्वारा इस संबंध में गजट का निर्माण कर अधिसूचना जारी की गई है। इस गजट के कुछ बिंदुओं पर खामियां हैं। जिसके चलते राशि का पूर्णरूपेण खर्च नहीं हो पाता है। ऐसे में सरकार से हमारा आग्रह होगा कि उक्त गजट में संशोधन कर खामियां को दूर किया जाय। जिससे डीएमएफटी फंड का उपयोग जनउपयोगी योजनाओं में किया जा सके।

dpadmin
dpadminhttp://www.deshpatra.com
news and latest happenings near you. The only news website with true and centreline news.Most of the news are related to bihar and jharkhand.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments