Wednesday, May 15, 2024
HomeBIHARपटवा बुनकर आरोग्य ट्रस्ट द्वारा नाक ,कान, गला के मरीजों को निशुल्क...

पटवा बुनकर आरोग्य ट्रस्ट द्वारा नाक ,कान, गला के मरीजों को निशुल्क परामर्श व दवा

अमरेन्द्र कुमार
गया । पटवा बुनकर आरोग्य ट्रस्ट, मानपुर के सक्रिय सदस्य सह बीएसएनएल सलाहकार सदस्य प्रकाश राम पटवा ने बताया की नाक ,कान , गला रोग के बढ़ते मरीजों को देखते हुए पटवा बुनकर आरोग्य ट्रस्ट के द्वारा जनहित में कार्य सराहनीय एवं सख्त आवश्यकता है । निशुल्क परामर्श एवं दवा वितरण होने से गरीब मरीजो को काफी राहत मिलता है।ट्रस्ट के सक्रिय कार्यकर्ता सूरज कुमार ने बताया कि रविवार को शिविर में डॉ संजीव कुमार स्पेशलिस्ट कान ,नाक, गला रोग विशेषज्ञ के द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन हुआ । सैकड़ों मजदूर , कामगार ,बुनकर, महिला ,पुरुष ,बच्चे पहुंच कर चिकित्सा परामर्श एवं निशुल्क दवा लिया । कान ,नाक एवं गला विशेषज्ञ डॉ संजीव कुमार ने बताया कि शिविर में कान बहना, कम सुनना ,कान में सीटी बजना ,चक्कर आना, बार बार गला खराब होना ,नाक की एलर्जी ,सर दर्द जुकाम आदि रोगों के रोगियों को निशुल्क जांच कर उन्हें उचित उपचार मुहैया कराया जा रहा है । इसके अतिरिक्त मुंह एवं गले के कैंसर के रोगियों की जांच भी की जा रही है। कान और श्वास की मरीज भी पहुंचे। पटवा बुनकर आरोग्य ट्रस्ट के अध्यक्ष अमरनाथ ने बताया लगातार बेहतर सुविधा शिविर के माध्यम से अनुभवी डॉक्टरों द्वारा मरीज को उचित परामर्श के साथ-साथ निशुल्क दवा उपलब्ध किया जा रहा है। आज शिविर में कान ,नाक एवं गला के मरीज लगभग 250 मरीजों का देखा। ट्रस्ट के द्वारा निशुल्क दवा की व्यवस्था की गई । ट्रस्ट के सहयोगी साथी अशोक कुमार, शिवनाथ कुमार, बुद्धदेव प्रसाद, तपन कुमार, भोजराज प्रसाद, सुजीत कुमार, आदित्य कुमार, महावीर चौधरी, संजीव कुमार , अभिषेक , रामेश्वर इत्यादि उपस्थित हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments