Friday, May 17, 2024
HomeDESHPATRAपत्रकार सुरक्षा कानून सहित अन्य मांगों को लेकर झरिया प्रेस क्लब का...

पत्रकार सुरक्षा कानून सहित अन्य मांगों को लेकर झरिया प्रेस क्लब का धरना-उपवास कार्यक्रम आयोजित

पत्रकारों की एकजुटता जरूरी : राम प्रवेश सिंह

  • धनबादः झरिया प्रेस क्लब,कतरास प्रेस क्लब और एआईएसएम जेडब्लूए के संयुक्त तत्वावधान में पत्रकारों की विभिन्न मांगों को लेकर स्थानीय देशबंधु चौक पर एक दिवसीय धरना दिया गया और उपवास भी रखा। पत्रकारों ने पत्रकार हित में राजनेताओं की उदासीनता को लेकर सत्ता और विपक्ष दोनों को कटघरे में खड़ा किया। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि न तो संसद और न ही विधानसभा में कभी पत्रकारों के हित बात की जाती है। केंद्र या राज्य सरकार द्वारा पत्रकारहित में कल्याणकारी योजनाएं बनाने और उसे कार्यान्वित करने की बजाय पत्रकारों की आवाज को दबाया जाता रहा है।
    एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह ने कहा कि अब वह समय आ गया है जब पत्रकार को एकजुट होकर अपनी आवाज को बुलंद करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को एकजुट नहीं रहने के कारण जुल्मो-सितम सहने को विवश होना पड़ता है। पत्रकारों के हित के लिए सरकार की कोई ठोस नीति अब तक नहीं बन सकी है।
    एसोसिएशन के प्रदेश सलाहकार वरिष्ठ पत्रकार गणेश मिश्रा ने कहा कि पत्रकार गुटों में बटे हुए हैं।अगर पत्रकार एकजुट न हुए, तो आने वाला भविष्य और भी अंधकारमय होगा।
    एसोसिएशन के प्रदेश सलाहकार और झरिया प्रेस क्लब के शैलेंद्र जयसवाल बंटी ने कहा कि जब सरकार नहीं सुनेगी, तो पत्रकार धरना-प्रदर्शन और उपवास करने को ही विवश होंगे ही। उन्होंने कहा कि पूरे देश में पत्रकारों पर फर्जी मामले दर्ज किए जा रहे हैं। आए दिन पत्रकारों के शोषण-उत्पीड़न की घटनाएं सामने आ रही है। फिर भी केंद्र सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर संवेदनहीन बनी हुई है।
    कार्यक्रम में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह,प्रदेश सलाहकार और झरिया प्रेस क्लब के सचिव शैलेंद्र जयसवाल बंटी, एआईएसएम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश सलाहकार गणेश मिश्रा,एसोसिएशन के अन्य पदधारियों सहित धनबाद जिले के कई पत्रकारों ने अपनी बातों को रखा। एकदिवसीय धरना-उपवास कार्यक्रम में कतरास प्रेस क्लब के अध्यक्ष इंद्रजीत पासवान, कार्यकारी अध्यक्ष रामकुमार पांडे, महासचिव विनोद रजक, सचिव अजय तिवारी, सह सचिव बास्कीनाथ सिन्हा, कोषाध्यक्ष जितेंद्र पासवान,अनूप कुमार साहू, सुधीर सिंह, चंदन कुमार हजारी, मुन्ना यादव, सूर्यदेव मांझी, सामिद खान, मनीष कुमार, इजहार आलम, अब्दुल हामिद अंसारी, एमके राठौड़, अशोक कुमार श्रीवास्तव, मदन लाल चौहान, विश्वजीत चटर्जी, स्वपन मजूमदार,अनवर, वीरेंद्र कुमार वर्मन, सन्नी शर्मा, मनोज साहू, गोविंद खत्रोपाल, देव आनंद पासवान, वरुण कुमार वैद्य, विजय कर्मकार, अजय, सरोज सहित काफी संख्या में पत्रकार शामिल हुए।
dpadmin
dpadminhttp://www.deshpatra.com
news and latest happenings near you. The only news website with true and centreline news.Most of the news are related to bihar and jharkhand.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments