Saturday, May 18, 2024
HomeBIHARमंजूषा महोत्सव 23 से 30 अक्टूबर तक चलने वाली महोत्सव समापन

मंजूषा महोत्सव 23 से 30 अक्टूबर तक चलने वाली महोत्सव समापन

अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया । मंजूषा महोत्सव जिला भागलपुर में 23 अक्टूबर 2021 को उद्घाटन सैयद शाहनवाज हुसैन उद्योग मंत्री बिहार सरकार सह जिला प्रभारी मंत्री गया के द्वारा किया गया। स्थान सैंडिस कंपाउंड भागलपुर मंजूषा महोत्सव जो 23 से 30 अक्टूबर तक चलेगी। आयोजक उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्था पटना द्वारा किया गया था। इसमें गया जिला से 2 बुनकरों को स्टॉल (दुकान)के लिए चयनित किया गया था। कविता देवी और दुखन पटवा को। गया मानपुर पटवाटोली में स्थित उद्योग नगरी हथकरघा से बने जैसे आंटी चादर, गमछा, आसामी लहंगा, बाकुरा गमछा, एवं सूती धागा से बने कपड़ों खासकर गमछा जो पूरे बिहार नहीं पूरे भारत में मशहूर है दोनों स्टॉल पर गमछा के बिक्री पर धूम मचा दी, मंजूषा महोत्सव 23 से 30 अक्टूबर तक चलने वाली महोत्सव शनिवार को समापन हो गया, जिला संयोजक बुनकर प्रकोष्ठ दुखन पटवा ने बताया कि गमछा चादर का बिक्री बहुत ही अच्छा रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments