Saturday, May 11, 2024
HomeDESHPATRAमोमिन कॉन्फ्रेंस ने कृषि मंत्री को सौंपा ग्यारह सूत्री ज्ञापन

मोमिन कॉन्फ्रेंस ने कृषि मंत्री को सौंपा ग्यारह सूत्री ज्ञापन

रांची: अल्पसंख्यकों और किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर गुरुवार को मोमिन कॉन्फ्रेंस का एक प्रतिनिधिमंडल कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से मिला और समस्याओं से अवगत कराया।
झारखंड में सच्चर कमेटी की सिफारिशों को लागू करने, मदरसा एडुकेशन बोर्ड का गठन करने,सभी सरकारी और अर्धसरकारी कार्यालयों में उर्दू अनुवादकों की बहाली करने,ग्रामीण क्षेत्रों में शतप्रतिशत अनुदान पर कृषि यंत्र प्रदान करने, भूमिहीन किसानों का भी केसीसी बनाने, राज्य बुनकर विकास आयोग गठन करने सहित 11 सूत्री माँग पत्र सौंपा गया। मौके पर मंत्री बादल पत्रलेख ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त कराया कि सभी मांगों पर विचार विमर्श करते हुए जल्द ही समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर रांची जिला मोमिन कांफ्रेंस अध्यक्ष शमीम अख्तर आजाद, राष्ट्रीय सचिव सगीर अंसारी, झारखंड प्रदेश महासचिव मुफ्ती अब्दुल्लाह अजहर कासमी, सचिव मास्टर सिद्दीक अंसारी, महिला अध्यक्ष तरन्नुम नाज,जफर इमाम,अख्तर हुसैन, जाकिर अंसारी, अब्दुल्ला हबीब, तौहीद अंसारी, अशफाक अंसारी, ताजुद्दीन अंसारी, इमामुल अंसारी, अम्मारूल होदा, रैसुल अंसारी, शाहनाज खातून उपस्थित थीं।
[05/08, 5:55 pm] Papa: मेयर ने ओयूएम टैंक का किया उद्घाटन
रांची। पुंदाग में ओ.यू.एम. एक्वा कल्चर संस्था द्वारा बनाये गए बायोफ्लॉक टैंक का उद्घाटन गुरुवार को मेयर डॉ.आशा लकड़ा ने किया। इस अवसर पर समाजसेवी सह पीजेआरएफ अध्यक्ष डॉ.आरिफ नासिर बट ,अधिवक्ता सह समाजसेवी रुणा मिश्रा शुक्ला,
दीपेश निराला सहित ओयूएम एक्वा कल्चर संस्था के निदेशक काविश शेख ,समाजसेवी नूतन कुमारी , टैंक के मालिक मोहम्मद खालिद, छात्र क्लब के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा , भाजपा नेता निर्मल मुंडा, शफ़ीक़ अंसारी एवं रज़ी अंसारी सहित अन्य मौजूद थे।
मौके पर मेयर डॉ. आशा लकड़ा ने कहा कि मछली पालन ग्रामीण को मजबूत बनाने में काफी सहायक है। इससे बेरोजगार लोगों को रोजगार का एक बेहतर विकल्प मिलेगा। इससे पलायन भी रुकेगा।
उन्होंने रोजगार का एक नया विकल्प तैयार करने के लिए संस्था के निदेशक को शुभकामनाएं दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments