Tuesday, May 14, 2024
HomeDESHPATRAयुवा रांची महानगर रामनवमी पूजा समिति ने लगाया वैक्सीनेशन कैंप

युवा रांची महानगर रामनवमी पूजा समिति ने लगाया वैक्सीनेशन कैंप

कोरोना से बचाव के लिए टीका अवश्य लगवाएं : डॉ. महुआ माजी


  • रांची। युवा रांची महानगर रामनवमी पूजा समिति के तत्वावधान में सोमवार को पिस्का मोड़ (जतरा मैदान) स्थित गुरु कृपा स्कूल में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। समिति के अध्यक्ष नंद किशोर सिंह चंदेल ने बताया कि आज सोमवार को संस्था द्वारा आयोजित 13 वें टीकाकरण कैंप में एक सौ लोगों को वैक्सीन दिया गया।
    समिति के संरक्षक दीपक ओझा ने कहा कि समिति की पूरी टीम अलग-अलग मोहल्लों में लोगों से मिलकर वैक्सीन लेने के लिए जागरूक कर रही है, ताकि लोग इस जानलेवा बीमारी से बच सकें। उन्होंने कहा कि टीम के सदस्य जिला प्रशासन से समन्वय बनाए रखते हुए वैक्सीनेशन वाहन मंगवा कर लोगों को वैक्सीन दिलवाने में सहयोग कर रहे हैं।
    कार्यक्रम में महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष डॉ.महुआ माजी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण कारगर उपाय है। कोविड-19 के प्रकोप से बचने के लिए उन्होंने लोगों से आवश्यक रूप से वैक्सीनेशन कराने की अपील की। मौके पर संरक्षक नितिन अग्रवाल, उपाध्यक्ष नीतू सिंह, उपाध्यक्ष राजीव पांडे, अमन, नितिन सिरमौर, रत्नेश सिंह सोलंकी,बंटी सिंह राजपूत सहित अन्य मौजूद थे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments