Tuesday, May 14, 2024
HomeDESHPATRAवैश्य मोर्चा ने समाजसेवी पल्टू बाबू की पुण्यतिथि मनाई,सांसद संजय सेठ ने...

वैश्य मोर्चा ने समाजसेवी पल्टू बाबू की पुण्यतिथि मनाई,सांसद संजय सेठ ने भेजा श्रद्धांजलि संदेश


रांची। झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा के तत्वावधान में वैश्य समाज के संरक्षक रहे ‘वैश्य रत्न’ से सम्मानित समाजसेवी सिल्ली निवासी स्व. प्रमोद साहु (पल्टू बाबू) की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव रौशनलाल चौधरी, वैश्य मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु, राष्ट्रीय सुढी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सनत मंडल, हीरानाथ साहु सहित अन्य उपस्थित लोगों ने स्व. पल्टू बाबू के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।
स्थानीय सांसद संजय सेठ ने अपनी ओर से संदेश भेज कर पल्टू बाबू को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रौशनलाल चौधरी ने कहा कि पल्टू बाबू गरीब-गुरबो और पिछड़े वर्गों के कल्याण के लिए सदैव समर्पित रहा करते थे। ऐसे लोगों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनके सपनों को पूरा करने के लिए हमें संघर्ष को तेज करना होगा।
मौके पर केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु ने कहा कि पल्टू बाबू हमेशा वैश्य और पिछड़े वर्ग के अधिकार के लिए संघर्ष में सहयोगी बने रहे।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के पश्यचात केंद्रीय कमिटि द्वारा सर्वसम्मति से तय किया गया कि ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने सहित अन्य मुद्दों को लेकर आगामी 9 अगस्त को क्रांति दिवस के अवसर पर रामगढ़ में ‘वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन’ का आयोजन किया जाएगा और आगे की रणनीति एवं संघर्ष की घोषणा की जायेगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु एवं संचालन प्रधान महासचिव बिरेन्द्र कुमार ने किया। इस अवसर पर वरीय उपाध्यक्ष मोहन साव, केंद्रीय उपाध्यक्ष परशुराम प्रसाद, उप-प्रधान महासचिव उपेन्द्र प्रसाद साहु, केंद्रीय महासचिव इंदू भूषण गुप्ता, आदित्य नारायण प्रसाद, महासचिव सह प्रवक्ता कपिल प्रसाद साहु, अश्वनी साहु, केंद्रीय सचिव लक्ष्मण साहु, गुड्डू साहा, केंद्रीय संगठन सचिव रमेश प्रसाद साहु, अनिल वैश्य, जगदीश प्रसाद साहु, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद साहु, मीडिया प्रभारी राहुल कुमार साहु, केन्द्रीय समिति सदस्य रोहित शारदा, महेश्वर प्रसाद, हृदय प्रसाद साहु, दिलीप कुमार साहु, जिलाध्यक्ष रोहित कुमार साहु (रांची), दिनेश्वर मंडल (बोकारो), सतीश जायसवाल (लोहरदगा), महिला मोर्चा की कार्यकारी अध्यक्ष नम्रता सोनी, महासचिव रेनू देवी, युवा मोर्चा के अध्यक्ष हलधर साहु, आर.के. प्रसाद, सूरज मंडल, तरुण मंडल उपस्थित थे।

dpadmin
dpadminhttp://www.deshpatra.com
news and latest happenings near you. The only news website with true and centreline news.Most of the news are related to bihar and jharkhand.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments