Sunday, May 19, 2024
HomeBIHARशब्दाक्षर द्वारा नवरात्रि एवं विजयादशमी पर अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का...

शब्दाक्षर द्वारा नवरात्रि एवं विजयादशमी पर अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन

अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया । राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था ‘शब्दाक्षर’ द्वारा नवरात्रि एवं विजयादशमी के शुभअवसर पर अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। शब्दाक्षर के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह के कुशल दिग्दर्शन में ‘शब्दाक्षर’ मध्य प्रदेश अध्यक्ष राजीव खरे ने कवि सम्मेलन का संयोजन किया। इसकी अध्यक्षता प्रसिद्ध गीतकार राम नरेश ‘विद्यार्थी’ ने तथा संचालन कटनी के शब्दाक्षर जिला अध्यक्ष लखन ‘अनजान’ ने किया। धन्यवाद ज्ञापन राजीव खरे ने किया। कवि सम्मेलन में कवि राम नारायण सोनी ‘अम्बर’, डॉ. सुरेश ‘सौरभ’ पन्ना, राम लखन महीना, शबाना फतेह, रामकृष्ण द्विवेदी, विजय ‘बेशरम’, सुनील ‘तन्हा’ अजय मिश्रा, सतेंद्र गोंटिया, राजकुमार महोबिया, वंदना सोनी ‘विनम्र’ तथा डाॅ. प्रशांत मिश्रा ‘मुहब्बत, आशीष पांडे ‘जिद्दी’, मुकेश लोधी ‘शुभ’ ने एक से बढ़कर एक रचनाएँ पढ़कर खूब वाहवाहियाँ लूटीं। शब्दाक्षर की राष्ट्रीय प्रवक्ता-सह-प्रसारण प्रभारी डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी ने बतलाया कि रैपुरा के रामलीला मंच पर रात्रि दस बजे से लेकर प्रातः चार बजे तक चलने वाले इस इस विराट कवि सम्मेलन का सीधा प्रसारण शब्दाक्षर के केन्द्रीय पेज से किया गया, जिससे राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दया शंकर मिश्र, निशांत सिंह गुलशन, सागर शर्मा आजाद, अन्नपूर्णा सरगम, महावीर सिंह ‘वीर’, सत्येन्द्र सिंह ‘सत्य’, संगीता नाग सहित शब्दाक्षर के देश भर के पदाधिकारी लगातार जुड़े रहे तथा अपनी टिप्पणियों से कवि-कवयित्रियों का उत्साहवर्द्धन करते रहे। कार्यक्रम स्थल पर हजारों की भीड़ के साथ जिले स्तर से लेकर तहसील, ब्लॉक स्तर के अधिकारियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. रश्मि के अनुसार, शब्दाक्षर द्वारा पूरे देश में विभिन्न त्योहारों तथा अवसरों पर ऐसे अविस्मरणीय तथा सफल साहित्यिक आयोजन किये जा रहे हैं, जिसका श्रेय राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में कार्यरत शब्दाक्षर के सभी सक्रिय पदाधिकारियों के अलावा हौसलाअफ़जाई करने वाले साहित्यप्रेमी दर्शकों एवं श्रोताओं को जाता है। हाल ही में शब्दाक्षर की गोवा, असम, महाराष्ट्र, कानपुर, जहानाबाद, औरंगाबाद एवं भागलपुर इकाइयों द्वारा ऐसे ही भव्य कवि सम्मेलन आयोजित किये गये, जिसमें दर्शकों एवं श्रोताओं की भारी भीड़ रही। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सिंह ने कार्यक्रम के भव्य संयोजन हेतु शब्दाक्षर मध्यप्रदेश अध्यक्ष राजीव खरे व सभी पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments