Friday, May 17, 2024
HomeDESHPATRAसामाजिक नवनिर्माण के लिए राजनीति में युवाओं की सहभागिता जरूरी : आदित्य...

सामाजिक नवनिर्माण के लिए राजनीति में युवाओं की सहभागिता जरूरी : आदित्य विक्रम जायसवाल

झारखंड युवा सदन 2.0 के लिए टीजर हुआ रिलीज यंग लीडर्स ने राजनीति में युवा शक्ति की भागीदारी पर दिया जोर

रांची। राजनीति एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें आने के लिए युवाओं को योजनाबद्ध तरीके से तैयारी नहीं करनी पड़ती है। डॉक्टर, इंजीनियर, साइंटिस्ट आदि तो सभी बनना चाहते हैैं, लेकिन राजनेता बनने के लिए कोई लक्ष्य लेकर नहीं चलता। आज के दौर में जरूरी यह है कि युवा पूरी तरह से समर्पित भाव के साथ राजनीति के क्षेत्र में आगे आएं और अपनी क्षमता का भरपूर इस्तेमाल करते हुए समाज को एक नई दिशा दें। उक्त विचार झारखंड युवा सदन 2.0 के लिए टीजर लांच के मौके पर उभर कर सामने आए। मिशन ब्लू फाउंडेशन के तत्वावधान में इसी साल आयोजित झारखंड युवा सदन के टीजर का निर्देशक मशहूर फिल्म निर्देशक एवं लोक गायक-नृतक नंदलाल नायक ने किया है।
इस मौके पर पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया। इसमें मिशन ब्लू फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ पंकज सोनी, झारखंड प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल, स्वतंत्र पत्रकार आनंद दत्ता, नंदलाल नायक, इंडियन नेवी से कैप्टन विक्रांत मलहान, अजम एंबा की संस्थापक अरुणा तिर्की, एसोचेम के रिजनल डायरेक्टर भरत जायसवाल, एसोचेम से पूजा जायसवाल, सुविधा मार्ट ग्रुप की ओनर रिंकू खेमका ने अपने-अपने विचार रखे। इस अवसर पर जानकारी दी गई कि
झारखंड युवा सदन का दूसरा सत्र 11-14 मार्च 2021 को आयोजित होगा। राजधानी रांची में ही इसका आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान डॉ पंकज सोनी ने इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि युवा सदन के माध्यम से युवाओं की आवाज को सदन तक पहुंचाना मुख्य उद्देश्य है। साथ ही राजनीति में युवाओं की भागीदारी को बढ़ाना भी एक खास मकसद है। इस अवसर पर युवा एडवोकेट तेजस्वी ने पैनल डिस्कशन में मॉडरेटर की भूमिका अदा की। इस कार्यक्रम के साथ ही युवा सदन 2.0 की तैयारी की शुरुआत हो गई।

dpadmin
dpadminhttp://www.deshpatra.com
news and latest happenings near you. The only news website with true and centreline news.Most of the news are related to bihar and jharkhand.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments