हड्डी रोग से संबंधित मरीजों का किया गया निशुल्क इलाज

0
76

अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया। जीबी रोड जेपीएन हॉस्पिटल के समीप स्थित श्याम मेमोरियल हड्डी अस्पताल में शुक्रवार को गरीब असहाय व लम्बे समय से हड्डी रोग से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर में अस्पताल के निदेशक व शहर के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ संदीप कुमार सिन्हा ने शिविर में आयें लगभग 250 मरीजों का मुफ्त में इलाज व चिकित्सीय सलाह देते हुए मुफ्त में दवाइयां भी दी। इलाज के लिए भारी संख्या में मरीज पहुंचे हुए थे। इस मौके पर डॉ संदीप कुमार सिन्हा ने बताया कि अस्पताल में विगत 8 वर्षों से प्रत्येक महीने के 3 तारीख को मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाकर आम लोगों के साथ वैसे मरीजों को जो पैसे के अभाव में इलाज नहीं करा पाते हैं मुफ्त इलाज कराई जाती है साथ ही मुफ्त दवाइयां भी दी जाती है।
उन्होंने बताया कि साथ ही बीएमडी यानी बोन मिनिरल डेंसिटी टेस्ट भी निशुल्क किया जा रहा है बाहर में बीएमडी जांच के लिए बड़ी रकम लगती है जिसे गरीब व असहाय मरीज वह नहीं कर सकते हैं शिविर के संचालन में श्याम मेमोरियल हड्डी अस्पताल परिवार के स्वास्थ्य कर्मी संतोष कुमार नागेंद्र कुमार राकेश कुमार ममता कुमारी शैलेश कुमार राहुल कुमार व अमृत रंजन मिश्रा महत्वपूर्ण सहयोग कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here