Tuesday, July 2, 2024
HomeBIHAR32वीं वाहिनी एसएसबी ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर

32वीं वाहिनी एसएसबी ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर

गया। “सामाजिक जन-कल्याण कार्यक्रम ‘ के अंतर्गत 32वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल,डोभी गया के कार्यवाहक कमा्डेंट चंद्रजीत के कुशल निर्देशन में “जी” समवाय गुरपा के कम्पनी कमांडर ज्ञानेश्वर सिंह के नेतृत्व में शनिवार को ग्राम-तेलनी, कोडिया, धावा-टांड,यदुग्रम और विजयनगर के बीच निशुल्क चिकित्सा-शिविर का आयोजन तेलनी ग्राम मेंकिया गया। जिसमें में लगभग 310 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण तथा दवा का वितरण किया गया।इस मौके पर डॉ हिमांशु गिरी (सहायक कमांडेंट मेडिकल ) सशस्त्र सीमा बल के द्वारा किया गया। लाभार्थेियों में बुजुर्ग व्यक्ति व महिलाये, नवयुवक और छोटे बच्चे भी शामिल थे। बता दें कि सशस्त्र सीमा बल द्वारा सामाजिक चेतना के अंतर्गत समय-समय पर सामाजिक जन-कल्याण कार्यक्रम का आयोजन करता रहता है। और अपने आदर्श वाक्य “सेवा बंधुत्व ” को चरितार्थ करता है।स्थानीय लोगों ने बताया कि मेडिकल कैंप लगने से यहां के लोगों में काफी खुशी है कि छोटी-छोटी इलाज के लिए शहर जाना नहीं पड़ेगा। यहां महिने में एकबार मेडिकल कैंप लगाना चाहिए जिससे जरूरतमंदों को फायदा हो।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments