Tuesday, May 14, 2024
HomeDESHPATRAश्री रामकृष्ण सेवा संघ की वार्षिक आम सभा आयोजित

श्री रामकृष्ण सेवा संघ की वार्षिक आम सभा आयोजित

विनीत कुमार की रिपोर्ट

रांची। सामाजिक-धार्मिक संस्था श्री राम कृष्ण सेवा संघ की वार्षिक आम सभा रविवार को निवारणपुर स्थित आरकेएसएस की इकाई बीएसवी स्कूल परिसर में हुई। सभा की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष सुकृत भट्टाचार्य ने की। आम सभा का शुभारंभ प्रार्थना के साथ हुआ। तत्पश्चात विगत 21 मार्च 2021 को हुए वार्षिक आमसभा की कार्यवाही को स्वीकृति प्रदान की गई। संघ की सचिव डॉ.स्मिता डे की अनुपस्थिति में सहायक सचिव तुषार कांति शीट ने 22 मार्च 2021 से 13 मार्च 2022 तक की अवधि का  प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कोषाध्यक्ष तन्मय मुखर्जी ने उक्त अवधि का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। आम सभा में श्री रामकृष्ण सेवा संघ द्वारा संचालित विवेकानंद विद्या मंदिर प्रबंध समिति से संबंधित न्यायालय में लंबित मामलों की अद्यतन स्थिति पर भी चर्चा की गई। गौरतलब है कि विवेकानंद विद्या मंदिर की प्रबंध समिति से संबंधित मामले में पिटिशनर अभय कुमार मिश्रा ने उच्च न्यायालय में  रिट पिटिशन(डब्लू पी-सी- नंबर 1151/2020 के साथ आइ ए नंबर 1632/2022, दो मार्च को दायर किया था। जिस पर तीन मार्च को न्यायाधीश राजेश शंकर की अदालत में सुनवाई हुई। न्यायाधीश ने अभय कुमार मिश्रा को स्कूल प्रबंध समिति और सोसाइटी से संबंधित सभी कागजात सहित कार्यभार रिटायर्ड जस्टिस नरेंद्र नाथ तिवारी को सात मार्च तक सौंपने का निर्देश दिया। कोर्ट के निर्देशानुसार एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त हुए  रिटायर्ड न्यायाधीश एनएन तिवारी को श्री मिश्रा ने कार्यभार सौंप दिया। श्री रामकृष्ण सेवा संघ की आम सभा में कुल 52 सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।आम सभा में विवेक राय, डॉ.आशुतोष चटर्जी, अर्चना चक्रवर्ती सहित कार्यकारिणी सदस्य व अन्य सदस्यगण शामिल हुए। 

स्वामी रामकृष्ण परमहंस का जन्मोत्सव मनाया गया
ब्रह्मचारी संघीय विद्यापीठ (बीएसवी) स्कूल निवारण पुर में श्री श्री स्वामी रामकृष्ण परमहंस जी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर तुषार कांति शीट ने स्वामी जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। उनके जीवन से प्रेरणा लेने की भक्तों से अपील की।इस अवसर पर महा भोग प्रसाद वितरण किया गया जिसमें लगभग ढाई सौ भक्तों एवं श्रद्धालुओं ने भोग प्रसाद ग्रहण किया। जन्मोत्सव समारोह में भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments