Tuesday, May 21, 2024
HomeBIHARजीबीएम कॉलेज में प्रधानाचार्य प्रो. जावैद अशरफ़ की सेवानिवृत्ति पर विदाई-सह-सम्मान समारोह...

जीबीएम कॉलेज में प्रधानाचार्य प्रो. जावैद अशरफ़ की सेवानिवृत्ति पर विदाई-सह-सम्मान समारोह का आयोजन

गया। गौतम बुद्ध महिला महाविद्यालय में प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ.) जावैद अशरफ़ की सेवानिवृत्ति पर विदाई-सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों ने प्रधानाचार्य प्रो. अशरफ़ को सम्मान सहित पुष्पगुच्छ, सेवानिवृत्ति प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्र, स्मृति-उपहार आदि प्रदान करके उनके नेतृत्व में महाविद्यालय में प्राप्त खट्टे-मीठे अनुभवों को साझा किया। इस अवसर पर कॉलेज के बर्सर डॉ सहदेव बाउरी, रसायनशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो अफशां सुरैया, संगीत विभागाध्यक्ष डॉ नूतन कुमारी, नैक समन्वयक डॉ शगुफ्ता अंसारी, अंग्रेज़ी विभागाध्यक्ष डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, डॉ पूजा, डॉ कृति सिंह आनंद, डॉ रूही खातून, अध्यक्ष, शिक्षकेतर कर्मी, प्रो. अशरफ़ के पीएचडी शोध छात्र डॉ. पुरुषोत्तम विश्वकर्मा ने प्रो.अशरफ़ के नेतृत्व में प्राप्त कार्यानुभवों को साझा किया। डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने सेवानिवृत्ति प्रशस्ति पत्र पढ़कर शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी एवं समस्त महाविद्यालय की ओर से महाविद्यालय के यशस्वी प्रधानाचार्य प्रो जावैद अशरफ़ के सुखद, स्वस्थ एवं मंगलमय जीवन की कामना की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्यारे माँझी ने किया। सेवानिवृत्ति -सह-सम्मान समारोह में बोलते हुए प्रधानाचार्य प्रो.अशरफ़ ने कॉलेज की तुलना एक रेलगाड़ी से करते हुए प्रधानाचार्य को इंजन तथा शिक्षक -शिक्षकेतर कर्मियों को इंजन से संलग्न डब्बा ठहराया। उन्होंने टीम वर्क के महत्व पर प्रकाश डालते हुए गौतम बुद्ध महिला कॉलेज की शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक उपलब्धियों के पीछे उनके नेतृत्व में निष्ठापूर्वक कार्य कर रही पूरी टीम को श्रेय दिया। अपने शैक्षणिक, गैर-शैक्षणिक तथा प्रशासनिक अनुभवों की चर्चा करते हुए उन्होंने प्राप्त सहयोग और समर्थन हेतु पूरे महाविद्यालय परिवार के प्रति हार्दिक कृतज्ञता जतायी। साथ ही, कॉलेज के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सेवानिवृत्ति उपरांत भी कॉलेज के हितार्थ यथोपयुक्त सहयोग देते रहने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में डॉ निर्मला कुमारी, डॉ जया चौधरी, डॉ पूजा राय, डॉ अमृता घोष, डॉ रुखसाना परवीन, डॉ फरहीन वजीरी, डॉ बनीता कुमारी, प्रीति शेखर, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ सुरबाला कृष्णा, दरख्शां परवीन, डॉ दीपशिखा पांडे, शिक्षकेतर कर्मी सुनील कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद, अजय कुमार, विक्रम कुमार, अभिषेक कुमार, नीरज कुमार, रौशन कुमार, अभिषेक कुमार भोलू, राजेश कुमार, रेणु सिंह, संजू, विवेक, मीरा देवी, तनवीर अली, रंजीत आदि की उपस्थिति रही। कॉलेज पीआरओ डॉ रश्मि ने बतलाया कि प्रो. जावैद अशरफ़ ने 27 नवंबर 1990 ई. को एस.एम. एस. जी. कॉलेज, शेरघाटी में मनोविज्ञान विभाग में लेक्चरर के रूप में योगदान दिया था। उन्होंने गया कॉलेज में भी लंबी अवधि तक अध्यापन-कार्य किया। गौतम बुद्ध महिला महाविद्यालय में प्रधानाचार्य पद पर प्रो. अशरफ़ दिनांक 01.03.2019 से लेकर दिनांक 30.04.2024 तक कार्यरत रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments