Monday, May 20, 2024
HomeBIHARपटवा बुनकर आरोग्य ट्रस्ट के द्वारा सीता कुंड शिविर में पिंड दानियों...

पटवा बुनकर आरोग्य ट्रस्ट के द्वारा सीता कुंड शिविर में पिंड दानियों के लिए निशुल्क निंबू शरबत एवं दवा वितरण

गया । शहर के मानपुर सीता कुंड में पटवा बुनकर आरोग्य ट्रस्ट मानपुर पटवा टोली ( गया) के द्वारा पितृपक्ष मेले जो 15 दिन के लिए लगातार निशुल्क होम्योपैथिक डॉक्टरों के द्वारा चिकित्सा सह परामर्श एवम दवा वितरण एवम निशुल्क नींबू पानी चीनी का शरबत का व्यवस्था पटवा बुनकर आरोग्य ट्रस्ट के सदस्यों के द्वारा किया गया । ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य सूरज कुमार पटवा ने बताया की ट्रस्ट के सदस्य गण की उपस्थिति में पूजा कर शुभारंभ किया गया। प्रत्येक वर्ष की तरह 2023 मे भी लगातार बुनकर आरोग्य ट्रस्ट मानपुर पटवाटोली के बुनकरों के द्वारा ट्रस्ट में दान दाताओं की संख्या सहयोग से की जा रही है कई लोगों ने नींबू दान दिए तो कई लोगों ने चीनी एवं शुद्ध आरो पानी तथा कुछ लोगो ने रुपया ट्रस्ट में दान दिया। बुनकर के परिवार ट्रस्ट में दान देकर यश के भागी बन रहे हैं । मेला भ्रमण के दौरान गया के मीडिया, पत्रकार व सामाजिक लोगो ने सीता कुंडा ट्रस्ट के शिविर में आकर ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेकर सराहना किया । निशुल्क ट्रस्ट के द्वारा एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई है। ट्रस्ट के सभी सदस्य सेवा भावना से सुबह 6 बजे से लेकर 6 बजे संध्या तक लगातार शिविर में रहकर पितृपक्ष में आए हुए पिंडदान यो का सहयोग सीता कुंड में शिविर में कर रहे हैं। ट्रस्ट के अध्यक्ष अमरनाथ ने बताएं प्रतिदिन 150 किलो चीनी एवं बोरा नींबू तथा 150 जार पानी 20 लीटर बाला तथा 50 पीस नाश्ता कार्यकर्ता के लिए शिविर में लग रहा है जो सीता मैया की कृपा से भक्तजनों के द्वारा दान में आ रहा है। इस अवसर पर सहयोग में रमेश कुमार, तपन पटवा, तारकेश्वर नाथ, प्रेम नारायण पटवा ,मुन्ना पटवा हुलास पटवा, आशा देवी इत्यादि सहयोग किया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments