Sunday, May 19, 2024
HomeBIHARगया नगर निगम द्वारा होल्डिंग टैक्स में वृद्धि को लेकर निगम क्षेत्र...

गया नगर निगम द्वारा होल्डिंग टैक्स में वृद्धि को लेकर निगम क्षेत्र मानपुर में किया गया बैठक

गया । गया नगर निगम द्वारा बेतहाशा होल्डिंग टैक्स वृद्धि को लेकर निगम क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को मानपुर के निजी भवन में बैठक का आयोजन किया गया, जिस प्रकार से मानपुर के साथ सड़कों के वर्गीकरण में दोहरा मापदंड के साथ भेदभाव भरा सौतेलापन का व्यवहार किया गया है, इसके लिए एक स्वर से विरोध प्रकट करते हुए निंदा किया गया। बैठक में शामिल सभी प्रबुद्धजनों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया कि पूरे गया नगर निगम क्षेत्र में एक विधान एक संविधान होना चाहिए, वर्गीकरण का मापदंड का पालन होना चाहिए। करीमगंज जैसे विकसित क्षेत्र को अन्य सड़क की सूची में रखना और विकास से अछूता क्षेत्र मुफस्सिल थाना से रेलवे पुल होते हुए अलीपुर निगम क्षेत्र तक क्रम संख्या 53 और गोपालगंज रोड जक्सन से शिवचरण लेन गेरे रोड ओवर ब्रिज तक क्रम संख्या 54 को सड़कों के वर्गीकरण में प्रधान मुख्य सड़क की सूची में रखना अन्यायपूर्ण, भेदभाव भरा सूची को खारिज कर संसोधन किया जाना चाहिए। बैठक में सभी तथ्यों को समाहित कर जिला पदाधिकारी और विभाग के मंत्री महोदय को अवगत कराने का निर्णय लिया गया। आवश्यकता पड़ने पर सड़क से लेकर माननीय माननीय न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ सकता है, इसके लिए सभी लोगों ने कमर कसने की बात कही। गोपाल प्रसाद पटवा अध्यक्ष बिहार प्रदेश बुनकर कल्याण संघ ने कहा कि क्या गया शहर के हृदय स्थल जीबी रोड और केपी रोड के समक्ष मानपुर को प्रधान मुख्य सड़क का टैक्स एक समान रखने का फरमान बेतुका नहीं है? निमला के मौगी – सबके भौजी वाली कहावत मानपुर के साथ चरितार्थ हो रही है। खाता न बही जो नगर निगम चाहे वह सही कहावत चरितार्थ हो रही है। राणा रंजीत सिंह ने कहा कि मानपुर के साथ अन्यायपूर्ण वर्गीकरण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसके लिए सड़क से सदन तक संघर्ष किया जाएगा और जो सही है वही होगा।
प्रमोद कुमार आनंद उर्फ प्रमोद चौधरी प्रवक्ता भाजपा अनु० जा० मोर्चा, बिहार प्रदेश सह गया के पूर्व मेयर प्रत्याशी ने कहा कि आंधर नगरी चौपट राजा, टके सेर खाजा और टके सेर भाजा जैसी कहावत चरितार्थ हो रही है। इस अवसर पर नरेंद्र सिंह, बुनकर नेता दुखन पटवा, राम अवतार प्रसाद, जयप्रकाश कसेरा, पिंटू सिंह, ईश्वर प्रसाद, दिलीप कुमार, रमेश कुमार, प्रकाश बाबू, आशीष कुमार आर्य सहित बड़ी संख्या में व्यावसायिक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments