Friday, May 17, 2024
HomeBIHARपितृपक्ष मेले में नारनौलियें अग्रवाल संघ प्रतिदिन 5000 तीर्थयात्रियों को पिला रही...

पितृपक्ष मेले में नारनौलियें अग्रवाल संघ प्रतिदिन 5000 तीर्थयात्रियों को पिला रही चाय, बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सेवा भाव में जुटें

गया। नौरनौलिय अग्रवाल संघ के बैनर तले अन्नपूर्णा दाल मिल एवं पवन सिंथेटिक टिकारी रोड के सौजन्य से विष्णुपद मंदिर के समीप पितृपक्ष मेले में देश-विदेश से आने वाले पिंडदानियों के लिए सेवा शिविर में तीर्थयात्रियों के बीच निशुल्क शीतल जल, चाय और बिस्किट का वितरण किया जा रहा है। जिसमें समाज के बच्चे, युवक-युवतियां महिलाएं और बुजुर्ग पूरे कर्तव्य निष्ठा और निस्वार्थ भाव से तीर्थयात्रियों की सेवा भाव में जुटे है। शिविर में गरम-गरम चाय बनाकर तीर्थयात्रियों के बीच प्रतिदिन 5000 कप चाय बांटें जा रहे हैं। मौके पर पुरुषोत्तम अग्रवाल ने बताया कि विगत 13 वर्षों से समाज के सहयोग से शिविर लगाया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य है कि जो भी तीर्थयात्री गया जी आए है।वे यहां से गया की एक अच्छी छवि लेकर जाएं, जिसमें नारनौलिय अग्रवाल संघ का भी सहयोग मिल रहा है। तीर्थयात्रियों को अतिथि देवो भव: के तर्ज पर सेवा भावना से कार्य किया जा रहा है, जो सराहनीय है। गया की भूमि पावन भूमि है, जहां पितृपक्ष मेले में पूरे सेवाभाव से लोग लगे हुए हैं।उन्होंने संगठन के द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की प्रशंसा की।इस सेवा शिविर के माध्यम से तीर्थयात्रियों को शुद्ध शीतल जल, चाय,बिस्किट और फल आदि का वितरण किया जा रहा है। सुबह 7 बजे से 12 बजे तक और शाम 5 बजे से 8 बजे तक तीर्थयात्रियों को सेवा दी जा रही है। चाय पीने से तीर्थयात्रियों की थकान भी मिट रही है।इस अवसर पर उर्मिला अग्रवाल,माया अग्रवाल, राजू अग्रवाल,पंकज अग्रवाल,अंशु अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, तान्या अग्रवाल सहित कई लोग समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments