Saturday, May 18, 2024
HomeDESHPATRAलालू यादव को मिली जमानत, मिठाई बंटी-कुर्ते फटे, भाजपा-आरजेडी विधायक भिड़े

लालू यादव को मिली जमानत, मिठाई बंटी-कुर्ते फटे, भाजपा-आरजेडी विधायक भिड़े

लालू यादव को ज़मानत मिलने के बाद आरजेडी विधायक विधानसभा परिसर से मिठाई बांटते हुए बाहर निकले. उसी दौरान बीजेपी और आरजेडी के विधायक भिड़ गए.

पटना : 

लालू प्रसाद यादव के परिवार को कथित ‘जमीन के बदले नौकरी’ घोटाला मामले में जमानत मिल गई है। जमानत की खबर आने के बाद विधानसभा और उसके बाहर सत्ताधारी विधायक और विपक्षी विधायक आपस में भिड़ते नज़र आए. लालू यादव को जमानत मिलने की जैसे ही खबर आई राजद के कुछ विधायक बिहार विधानसभा परिसर में ख़ुशी में मिठाई बांटने लगे, तब धरने पर बैठे कुछ बीजेपी विधायकों से धक्का-मुक्की हुई और एक बीजेपी विधायक अरुण सिन्हा का कुर्ता भी फट गया.

आपको बता दें कि कल माइक तोड़ने के आरोप में लखेन्द्र पासवान को 2 दिन के लिए सस्पेंड किए जाने के विरोध में बीजेपी के विधायक विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे हुए थे. इसी दौरान आरजेडी विधायक लालू यादव को ज़मानत मिलने के बाद मिठाई बांटते हुए बाहर निकले. उसी दौरान बीजेपी और आरजेडी के विधायकों में गर्मा-गरमी हुई. 

बीजेपी विधायकों का कहना है कि आरजेडी विधायकों ने धरने पर बैठे बीजेपी विधायकों पर लड्डू फेंका. इस घटना के पहले वहां बीजेपी विधायक अपने साथी लखेंद्र पासवान के ख़िलाफ़ की गई कार्रवाई का विरोध कर रहे थे. बीजेपी विधायक विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को पद से हटाने की मांग कर रहे हैं. अपने धरने के बाद बीजेपी विधायकों ने राज भवन तक विरोध मार्च किया.

लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती को ‘नौकरी के बदले ज़मीन’ मामले में सीबीआई कोर्ट से ज़मानत मिल गई है. कोर्ट ने सभी को 50-50 हज़ार रुपये के निजी मुचलके पर ज़मानत दी है. लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और अन्य 14 के खिलाफ सीबीआई ने “नौकरी के बदले जमीन” मामले में आपराधिक षडयंत्र रचने और भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत आरोप पत्र दाखिल किया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments