Sunday, May 19, 2024
HomeJHARKHANDसरला बिरला पब्लिक स्कूल रांची में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह मना

सरला बिरला पब्लिक स्कूल रांची में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह मना

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के सिद्धांतों पर चलकर बच्चों को श्रेष्ठ नागरिक बनने में मदद मिलेगी

स्वतंत्र भारत की राष्ट्रीय एकता के निर्माता सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची के छात्रों ने 31 अक्टूबर, 2023 को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया। छात्रों ने हमारे राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बढ़ावा देने और मजबूत करने के लिए ‘रन फॉर यूनिटी‘ कार्यक्रम में भाग लिया। एनसीसी कैडेट के नेतृत्व में छात्रों ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ भी ली।
विद्यालय के कार्मिक एवं प्रशासनिक प्रमुख डॉ० प्रदीप वर्मा ने इस तरह के कार्यक्रम से छात्रों को प्रेरित करने के लिए विद्यालय द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा की।
प्राचार्या श्रीमती परमजीत कौर ने बच्चों को सरदार वल्लभभाई पटेल के सिद्धांतों पर चलने के लिए प्रोत्साहित किया। उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर उन्हें श्रेष्ठ नागरिक बनने में मदद मिलेगी क्योंकि वे ही देश के भविष्य हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments