Wednesday, May 22, 2024
HomeDESHPATRAरंगीलो राजस्थान दिवस के अवसर पर जेसीआई रांची की जैसीरेट्स ने मनाया...

रंगीलो राजस्थान दिवस के अवसर पर जेसीआई रांची की जैसीरेट्स ने मनाया गणगौर उत्सव


देशपत्र डेस्क
रांची। जेसीआई रांची की जेसीरेट्स ने बुधवार को संगम गार्डन मोरहाबादी में गणगौर मेले का आयोजन किया।
गणगौर उत्सव मारवाड़ी समाज द्वारा मनाया जाने वाला महत्वपूर्ण उत्सव है। जेसीरेट्स ने इस उत्सव को भव्य तरीके से मनाया। इस उत्सव में बाहर से कलाकार आए और अपनी कला का प्रदर्शन किया। नृतक ने घूमर नृत्य की प्रस्तुति दी और ढोल वादक ने ढोल बजा कर सबका मन मोह लिया और सबको झुमाया।
मेले में प्रदर्शनी भी लगी थी, जिसमें कई लोग अपना स्टॉल लगाए थे। यहां बच्चों के लिए भी विशेष आयोजन किया गया था।

यहां राजस्थान को ध्यान में रखते हुए मनमोहक राजस्थानी सजावट, कार्यक्रम और खाने का आयोजन किया गया था। देख कर ऐसा लग रहा था मानो पूरा संगम गार्डन राजस्थान में तब्दील हो गया हो। लोग राजस्थानी और पारंपरिक वेशभूषा में आए थे और काफी आकर्षक लग रहे थे।

इस अवसर पर यहां नृत्य का मुकाबला रखा गया था। जिसमें कई बड़े और छोटे लोगों ने नृत्य कर सबका मन मोह लिया। इसकी शुरुआत गणेश वंदना से की गई।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जेसीआई की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इस कार्यक्रम में शीतल, नीमा, अनीता, पायल, राखी मेघा, कंचन, प्रमिला, सीमा, प्रेमा, ममता, भावना, रश्मि धानुका, रश्मि ढेलिया, जेसी सौरभ शाह, विनय मंत्री सहित अन्य जेसीरेट्स और जेसी मौजूद थे। उक्त जानकारी जेसीआई के मीडिया प्रभारी संकेत सरावगी ने दी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments