Sunday, May 12, 2024
HomeJHARKHANDइक्फाई विश्वविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण का...

इक्फाई विश्वविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

आइएचएस, आइथ्री फाउंडेशन व हरमु अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर के संयुक्त सौजन्य से किया गया पौधरोपण

रांची:

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इक्फाई विश्वविद्यालय, झारखंड ने स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान (आईएचएस), रांची, आई3 फाउंडेशन, रांची और हरमू हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के सहयोग से पौधरोपण कार्यक्रम ‘तरु क्रांति: एक वृक्ष आपके नाम’ का आयोजन किया। पौधरोपण अभियान को डॉ.रमण कुमार झा कुलपति, इक्फाई विश्वविद्यालय, डॉ. सुहास तेतरवे, अध्यक्ष, आईएचएस, डॉ. राजीव गुप्ता, संस्थापक और निदेशक, आई3 फाउंडेशन की उपस्थिति में सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। इस मौके पर एक साल में एक लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया गया।


हरमू हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में सुबह 8 बजे, इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज में सुबह 9 बजे और इक्फ़ाई विश्वविद्यालय, झारखंड कैंपस परिसर में सुबह 10 बजे कुल 150 पौधे लगाए गए। हरमु अस्पताल के डा. सुहास तेतरवे सहित अन्य स्टाफ ने उपस्थित होकर पौधरोपण किया। डॉ. रमण कुमार झा (कुलपति, इक्फ़ाई विश्वविद्यालय, झारखंड), प्रो. अरविंद कुमार (कुलसचिव), विजय नारायण सिन्हा (सहायक कुलसचिव), डॉ. भगवत बारिक (सहायक डीन) एवं अन्य संकाय सदस्य, कर्मचारी व छात्रगण भी इस अवसर पर उपस्थित थे और वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए। आई3 फाउंडेशन के संस्थापक और निदेशक डॉ. राजीव गुप्ता ने भी समारोह में सक्रिय रूप से भाग लिया। उन्होंने सभी से इस मुहिम से जुड़ने की अपील की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments