Saturday, May 18, 2024
HomeBIHARबिहार में अति पिछड़ा समाज से 75 विधायक बनायेंगे : प्रशांत किशोर

बिहार में अति पिछड़ा समाज से 75 विधायक बनायेंगे : प्रशांत किशोर

लोकसभा चुनाव के बीच PK का बड़ा ऐलान - 2025 विधानसभा चुनाव में 243 में से 75 सीटों पर अति-पिछड़ा समाज को चुनाव लड़ाया जाएगा, पूरी ताकत और व्यवस्था लगाएंगे ताकि आप जीत कर आगे आ सकें।

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि गरीबों का हक हर उस सरकार ने मारा है जो पिछड़ों की बात कर पिछड़ों से सिर्फ वोट लेते आया है। बिहार में आज सबसे अशिक्षित बच्चे पिछड़ों के समाज से हैं। आपने भागीदारी मांगी सत्ता में, आपको भागीदारी मिली गरीबी और भुखमरी में। आज इस मंच से मैं आप सब से हाथ जोड़कर विनती करने आया हूं कि किसी दल किसी नेता का झंडा ढोने के जगह अपना फायदा देखिए अपने बच्चों का फायदा देखिए तभी जाकर आपकी उन्नति हो सकेगी। साल 2025 के विधानसभा चुनाव में पहली बार आप देखेंगे कि किसी राजनीतिक प्लेटफॉर्म से कम से कम 75 लोग आपके समाज से विधायक का चुनाव लड़ेंगे। पिछड़े समाज के लोगों को अगर चुनाव लड़ाएंगे तो चुनाव लड़ाने की तैयारी भी कराएंगे और उसके पीछे जन सुराज अपनी पूरी ताकत और व्यवस्था लगाएगा ये आपको मैं आश्वासन दे रहा हूं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments