Sunday, May 19, 2024
HomeJHARKHANDस्वामी विवेकानंद ने अपने जीवन में विकसित भारत का सन्देश दिया: डॉ...

स्वामी विवेकानंद ने अपने जीवन में विकसित भारत का सन्देश दिया: डॉ ब्रजेश

भाषण प्रतियोगिता में रांची जिला से कुल 125 प्रतिभागियों ने अपनी बेबाक एवं स्पष्ट वक्तव्य से विकसित भारत के लिए अपने सुझावों एवं विचारों से सबको अवगत कराया।

भारत सरकार के युवा कार्य एवं खेलकूद मंत्रालय की इकाई नेहरू युवा केन्द्र संगठन एवं आरयू के एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को राँची जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन आर्यभट्ट ऑडिटोरियम में राज्य एन एस एस पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद जी के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। भाषण प्रतियोगिता का विषय ” मेरा भारत विकसित भारत @2047 ” रखा गया “।

विकसित भारत के निर्माण में युवा बहुमुल्य योगदान दें: सर्वेंद्र

इस अवसर पर एन वाई के एस के उप निदेशक सर्वेंद्र प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मेरा भारत विकसित भारत हो इसके लिए सभी को सामूहिक रूप से सार्थक प्रयास करना होगा ।उन्होंने कहा कि देश के युवा अगर ईमानदारी पूर्वक प्रत्येक क्षेत्र में कार्य करेंगे तो हमारा देश विकसित भारत की श्रेणी में आएगा।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने अपने जीवन काल में विकसित एवं मजबूत भारत की कल्पना की थी जिसे साकार करना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है एवं सभी युवा अपनी भूमिका निभाकर समृद्ध एवं सशक्त भारत के निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दें।

जिलास्तरीय भाषण प्रतियोगिता आयोजित

आज के भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल में राँची विश्वविद्यालय के संत जेवियर महाविद्यालय , रांची के प्राध्यापक डॉ कमल कुमार बोस,विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ जीतेंद्र कुमार सिंह, विश्वविद्यालय अंग्रेजी विभाग के प्राध्यापक डॉ सुमित कुमार डे शामिल रहें।
आज के भाषण प्रतियोगिता में रांची जिला से कुल 125 प्रतिभागियों ने अपनी बेबाक एवं स्पष्ट वक्तव्य से विकसित भारत के लिए अपने सुझावों एवं विचारों से सबको अवगत कराया।
जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों की सूची निम्नलिखित है
प्रथम:_ अंजली मिश्रा, रांची महिला महाविद्यालय, रांची
द्वितीय:रश्मि कुमारी, रांची महिला महाविद्यालय, रांची तृतीय:आयुष राज, संत जेवियर कॉलेज, रांची
जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में शामिल होंगे । राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 100000(एक लाख रुपए), द्वितीय स्थान के प्रतिभागी को 50000( पचास हजार रुपए) एवं तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 25000,25000(पच्चीस हजार रुपए) , स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में एन एस एस के कार्यक्रम पदाधिकारी अनुभव चक्रवर्ती, डॉ अंजनी कुमार सिंह, डॉ वासुदेव प्रसाद,एन वाई के एस के गौरव अग्रवाल, गौरव चुग ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में एन एस एस के टीम लीडर्स क्रमशः दिवाकर आनंद, अंकित कुमार, उज्ज्वल कुमार, सुमित कुमार सिंह, दीपक कुमार साहू का उल्लेखनीय योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments