Friday, May 17, 2024
HomeDESHPATRAगाड़ियों की अवैध पासिंग कराने वाला गिरोह आख़िरकार पकड़ा गया

गाड़ियों की अवैध पासिंग कराने वाला गिरोह आख़िरकार पकड़ा गया

पुलिस के बॉडीगार्ड और निजी गुंडा रखकर करता था अवैध वसूली , ट्रैक्टर से 4 हज़ार व ट्रक से 12 हज़ार

पटना: 

राजधानी से सटे ज़िले में  ख़ासकर बालू खनन , और ट्रांसपोर्टिंग वाले ग्रामीण थाने  में बड़े स्तर पर बालू , गिट्टी , अवैध शराब के पासिंग का रैकेट चल रहा था । एएसपी अवधेश दीक्षित ने दलालों की सूची जारी किया था । इसमें सुजीत कुमार सहित आधा दर्जन दलालों का नाम था । जो पुलिस के नाम पर अवैध वसूली करते थे और पुलिस की छवि को ख़राब करने का प्रयास कर रहा है । पालीगंज एएसपी अवधेश दीक्षित के आदेश पर बिक्रम थानाध्यक्ष  धर्मेन्द्र कुमार ने शराब पार्टी करते सुजीत कुमार सहित कई गुर्गे को गिरफ्तार कर लिया । एक डिज़ायर कार भी बरामद किया गया है । 

बरामद मोबाइल को खंगालने पर कई पुलिस पदाधिकारियों से लाखों की लेन-देन के सबूत मिल सकते हैं – सूत्र

                बालू कारोबारियों की मानें तो जो भी सुजीत कुमार को तरजीह नहीं देता था पुलिस से मिलकर उनके गाड़ी को पकड़वा देता था और परेशान करता था । जो भी इसके सिंडिकेट का पार्ट नहीं होता उनका बहुत बुरा हाल था । सुजीत कुमार के मोबाइल को  खंगाला तो पासिंग रैकेट में शामिल कई पुलिस कर्मियों , खनन कर्मियों, परिवहन कर्मियों से लाखों की लेनदेन उजागर हो सकता है ।सुत्रों की मानें तो पासिंग के अवैध धंधा में एक ट्रैक्टर से चार हज़ार व एक ट्रक से बारह हज़ार रूपये प्रति माह लिया जाता है । तक़रीबन पालीगंज से पटना तक पासिंग लिस्ट में हज़ारों ट्रक – ट्रैक्टर है और सुजीत के साथ बिक्रम , नौबतपुर, रानीतलाब , दुल्हिनबाजार , पालीगंज, बिहटा के कई दलाल शामिल है । जो अवैध बालू , गिट्टी , शराब का पासिंग कराते हैं । 

              एएसपी पालीगंज अवधेश दीक्षित ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर  थानाध्यक्षों को निर्देश दिया था की सुजीत कुमार को थाना में आने- जाने पर रोक लगाएं एवं संपर्क से दूर रहे । सुजीत कुमार को अक्सर देखा जाता था की वह अपने डिज़ायर कार में एक पुलिस  का बॉडीगार्ड को अपने साथ रखता था , साथ में कुछ निजी हथियार लिये गार्ड भी रखता था और गाड़ियों को रूकवाकर अवैध वसूली करता है । सुजीत के गिरफ़्तारी से हड़कंप मच गया है और पासिंग के रैकेट में शामिल कई और ने क्षेत्र छोड़ दिया है । 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments