Tuesday, May 14, 2024
HomeBIHARअंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रांतीय प्रशिक्षण वर्ग में योगाभ्यास

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रांतीय प्रशिक्षण वर्ग में योगाभ्यास

अमरेन्द्र कुमार सिंह

गया । शहर के बाईपास स्थित एम एस वाई रिसॉर्ट में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के बैनर तले चल रहे पांच दिवसीय प्रांतीय प्रशिक्षण वर्ग में आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान आठवें विश्व योग दिवस के अवसर पर योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें प्रशिक्षणार्थियों को सामूहिक रूप से योगाभ्यास कराया गया। उन्हें विभिन्न योगासनों के बारे में बारीकियों से जानकारी दी गई। कुशल योग प्रशिक्षकों की अगुवाई में प्रशिक्षुकों को कपालभाति, भ्रामरी प्राणायाम, योगासन, सूर्य नमस्कार आदि योगासन करवाये गये। उन्हें योग से होने वाले लाभों की जानकारी भी दी गई। राष्ट्रीय बजरंग दल के विभागाध्यक्ष शशिकांत मिश्रा ने नियमित रूप से योग करके शारीरिक तथा मानसिक रूप से स्वस्थ रहने तथा राष्ट्र और समाज की करने की बात कही। महिलाओं का नेतृत्व करते हुए ओजस्विनी की जिलाध्यक्षा डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी ने कहा कि हम सभी को अपने व्यस्त जीवन में से ही कुछ समय कसरत तथा योगासन हेतु अनिवार्य रूप से निकालने की आवश्यकता है। योग द्वारा मन, हृदय और आत्मा को एकाग्रचित्त करके ही बीमारियों से बचाव संभव है। आत्मा का परमात्मा से साक्षात्कार भी योग द्वारा संभव है। अहिप के कार्याध्यक्ष मुक्तामणि ने शरीर को चुस्त-दुरुस्त व तंदुरुस्त रहने के लिए योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की बात कही। योगाभ्यास शिविर को सफल बनाने में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष शिवलाल टईया, मंत्री रामकुमार बारीक, रतन गायब, जिला संयोजक ऋषिकेश गुर्दा, शिल्पा साहनी, अमीषा भारती, प्रतिज्ञा कुमारी, मधु शर्मा,शीतल कुमारी, मोना शर्मा के अतिरिक्त प्रकाश कुमार गुप्ता, अश्विनी कुमार आदि की भी भूमिका सराहनीय रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments