Thursday, May 16, 2024
HomeDESHPATRAउद्योग सह जिला प्रभारी मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन से मिले बुनकर, 7...

उद्योग सह जिला प्रभारी मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन से मिले बुनकर, 7 सूत्री मांग पत्र बुनकरों द्वारा सौंपा गया

अमरेन्द्र कुमार गया बिहार
गया । मोक्ष भूमी, ज्ञान स्थली गया जी की पावन धरती पर उद्योग मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन का दो दिवसीय गया में आगमन पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। गया समाहरणालय सभाकक्ष में उद्योग एवं बुनकरों के साथ समीक्षा बैठक प्रारंभ होने से पूर्व गोपाल प्रसाद पटवा बिहार प्रदेश बुनकर कल्याण संघ व प्रकाश राम पटवा बुनकर प्रतिनिधि द्वारा संयुक्त रुप से बिहार प्रदेश बुनकर कल्याण संघ, गया की ओर से 7वां हैंडलूम दिवस के अवसर पर मानपुर हथकरघा निर्मित वस्त्र, द्वारा गर्मजोशी से स्वागत करते हुए, हैंडलूम का मॉडल स्मृति चिन्ह के रूप मेें सप्रेम यादगार भेंट प्रदान किया गय। 7 अगस्त, सातवां हथकरघा दिवस के अवसर पर बुनकरो के उत्थान व विकास से संबंधित 07 सुत्री मांग- पत्र सह बुनकर हित संबंधी ज्ञापन सौंपा गया। इसके अलावा समीक्षा बैठक में हैंडलूम बुनकर को कोरोना काल में हुए छतिपूर्ति के लिए दिए गए 10000 की आर्थिक अनुदान के तर्ज पर विद्युतकरघा बुनकरों को भी 10000 की आर्थिक अनुदान की सहायता प्रदान किए जाने की मांग को माननीय मंत्री ने गंभीर प्रयास करने का आश्वासन दिया गया। इसके अलावे 7 सूत्री मांग पत्र बुनकरों द्वारा सौंपा गया।
बुनकर नेता सह व्यवसायिक प्रकोष्ठ जदयू जिला अध्यक्ष प्रकाश पटवा ने कहा कि सुत के खरीदी से लेकर वस्त्र की बुनाई तक हस्तकरघा बुनकरों की समस्याएं का निदान से ही बुनकर का विकास होगा और बुनकर के विकास से ही संभवत; बिहार का विकास होगा। इस मौके पर सांसद विजय कुमार मांझी , औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री इमामगंज विधानसभा विधायक जीतन राम मांझी, पूर्व मंत्री व गया शहर विधायक प्रेम कुमार, एमएलसी संजीव श्याम, ज्योति मांझी, विधायिका बाराचट्टी, टिकारी विधायक डॉ अनिल कुमार, एमएलसी कुमोद वर्मा इत्यादि कई गणमान्य विधायक एवं उद्योग विभाग के प्रधान सचिव तथा जिला पदाधिकारी गया अभिषेक कुमार ,अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments