Friday, May 10, 2024
HomeJHARKHANDएआईपीसी के वेबीनार में बोले स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

एआईपीसी के वेबीनार में बोले स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

कोरोना मुक्त झारखंड के लिए जनसहयोग जरूरी


रांची। झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में प्रभावी सावधानियों के लिए प्रभावी सोच (इफेक्टिव थिंकिंग टु इफेक्टिव प्रिकाॅशंस) विषय पर बेविनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार में मुख्य रूप से झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, एआईपीसी के रिजिनल कोऑर्डिनेटर जरिता लैतफलांग, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर आलिम जावेरी, डॉ.अनंत सिन्हा, डॉ. सुयश सिन्हा, डॉ. हर्ष, डॉ. राजीव, अर्णव डे, भुवनेश ठाकुर, अफसर इमाम, प्रो. डीके सिंह, ख्याति मुंजाल, अभिषेक मानव, मनीष गौतम, सहित झारखंड प्रोफेशनल कांग्रेस के कई पदाधिकारी ऑनलाइन शामिल हुए।
वेबिनार में झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि डर से तब तक डरना चाहिये, जब तक वो दूर है। जब वो पास आ जाये तब डटकर मुकाबला करना चाहिये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने झारखंड को वैश्विक महामारी कोरोना से मुक्त करने के लिए पूरी शक्ति लगा दी है। कोरोना सैम्पल की काफी ज्यादा जांच की व्यवस्था की गई है, ताकि राज्य से कोरोना का खात्मा हो सके और यहां की जनता पूर्व की भांति सुचारू रूप से अपना जीवन-यापन,व्यापार, रोजगार कर सकें।
वेबिनार का संचालन एआईपीसी के रिजिनल कोऑर्डिनेटर जरिता लैतफलांग ने किया। उन्होंने विशेष रूप से कोरोना से बचाव के मद्देनजर जनहित में कल्याणकारी सवालों का जवाब वेबीनार से जुड़े चिकित्सकों से प्राप्त किया। वहीं, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर आलिम जावेरी ने एक संदेश के माध्यम से राज्य के स्वास्थ्य मंत्री से कहा कि कैसे लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सकें, इस दिशा में विभाग सक्रिय रहे।
वेबीनार में प्रख्यात सर्जन डॉ. अनंत सिन्हा ने कहा कि राज्य के 95 प्रतिशत कोरोना मरीज बेहतर इलाज के बाद स्वस्थ हो जा रहे हैं। इससे घबराने की जरूरत नहीं है। आगे हो सकता है कि इस संक्रमण से सभी को गुजरना पड़े, इसके लिए भी सब डट कर तैयार रहें।
डॉ. हर्ष ने कहा कि इस कोविड-19 के पीरियड में लोगों को मानसिक रूप से स्वस्थ रहने की जरूरत है। हर रोज नियमित रूप से व्यायाम करें। कोरोना से घबराने एवं डरने की आवश्यकता नहीं है। अधिकतर कोरोना के मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट रहे हैं।
डॉ. राजीव ने कहा कि आयुर्वेदिक और हेमियोपैथिक दवाओं को भी सरकार अहमियत दे। आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक औषधियां भी कोरोना संक्रमण रोकने में मददगार साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि आर्सेनिक अल्बम -30 राज्य में 10 लाख लोगों तक बांटा गया है, इससे लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ी है।
प्रोफेशनल कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने वेबिनार में शामिल सम्मानित वक्ताओं को धन्यवाद प्रेषित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना संकटकाल में सभी वक्ताओं का बहुतमूल्य सुझाव रहा। कोरोना के खिलाफ जंग में लगभग 99 प्रतिशत लोग लड़ते हुए सफल हुए हैं। इसका श्रेय राज्य के तमाम कोरोना वारियर्स, खासकर डाॅक्टर-नर्स, पुलिस, मीडियाकर्मियों, सफाईकर्मियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को जाता है, जिन्होंने पूरी तन्मयता के साथ विपरीत परिस्थितियों में भी कोरोना मरीजों का ख्याल रखा। उन्होंने अंत में सभी को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं दी।

dpadmin
dpadminhttp://www.deshpatra.com
news and latest happenings near you. The only news website with true and centreline news.Most of the news are related to bihar and jharkhand.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments