Monday, May 20, 2024
HomeDESHPATRAकोल्हान प्रमंडलीय प्रोफेशनल कांग्रेस की बैठक में संगठन को मजबूत करने पर...

कोल्हान प्रमंडलीय प्रोफेशनल कांग्रेस की बैठक में संगठन को मजबूत करने पर बल

प्रोफेशनल समाज को पार्टी से जोड़े रखना मुख्य लक्ष्य : जरिता लैतफलांग

रांची। कोल्हान प्रमंडल अंतर्गत पड़ने वाले जिला प्रोफेशनल कांग्रेस चैप्टर अध्यक्षों की बैठक आज जमशेदपुर के तिलक पुस्कालय स्थित कांग्रेस भवन में हुई। इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस के प्रवक्ता सह झारखंड प्रोफेशनल कांग्रेस के कोर्डिनेटर (ईस्ट) जरिता लैतफलांग ,स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, एवं झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। बैठक में संगठन की मजबूती, आगामी कार्यक्रम की रणनीति पर विशेष रूप से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रोफेशनल्स कांग्रेस जमशेदपुर के अध्यक्ष अफसर इमाम ने की।

प्रोफेशनल कांग्रेस के झारखंड प्रभारी जरिता लैतफलांग ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का गठन ही प्रोफेशनल लोगों के साथ हुआ था, लेकिन समय बीतने के साथ प्रोफेशनल समाज दूर होते चले गये ,परन्तु वर्तमान समय में इसकी महत्ता को देखते हुए राहुल गांधी ने कांग्रेस नेता डाॅ.शशि थरुर के नेतृत्व में प्रोफेशनल कांग्रेस का गठन किया और पिछले चार वर्षों में संगठन प्रोफेशनल समाज को जोड़ने में सफलता प्राप्त करता रहा है। इसी कड़ी में राज्य के हर जिलों में बैठक तथा अन्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने जमशेदपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ के लिए भी आभार व्यक्त किया|

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि प्रोफेशनल कांग्रेस का कार्य बहुत ही सराहनीय है और इस तरह के अभियान से संगठन को काफी मजबूती मिलेगी तथा जनसेवा का कार्य राज्य हित में जारी रखने की जरूरत है।

झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि ‘एक बूथ एक प्रोफेशनल’ पूरी सजगता के साथ संगठन में कार्य करेगी। यह अभियान सभी लोकसभा क्षेत्रों में शुरू होगी, जिसे प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस नेतृत्व कर जिला के हर प्रोफेशनल को विशेष जिम्मेवारी सौंपेगी, ताकि जिला चैप्टर अध्यक्ष अपने संबंधित लोकसभा एवं विधानसभाओं में एक बूथ एक प्रोफेशनल अभियान के तहत पूरी मजबूती के साथ कार्य कर सके। कांग्रेस का हर सिपाही संगठन के लिए काफी महत्वपूर्ण है, आपके योगदान से हीं कांग्रेस पार्टी राज्य और देश में परचम लहराते हुए जनसरोकार का काम करेगी।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में देश व राज्य मे रोजगार बहुत ही बड़ा मुद्दा है। केन्द्र सरकार ने हर साल दो करोड युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन इस मुद्दे पर केन्द्र के मोदी सरकार पूर्णतः विफल रही। वहीं हमारे राज्य के महागठबंधन की सरकार अपने विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं के माध्यम से राज्य के युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ रही है।
वर्तमान में जीएसटी सबसे जटिल कर प्रणाली बन चुका है, जो व्यापार करने में सुविधा वाली सोच से बिल्कुल विपरित है। जीएसटी कानून एवं नियमों का दोबारा समीक्षा करने की जरूरत है। 26 फरवरी को होने वाले देशव्यापी भारत बंद ईकाॅमर्स कंपनियों पर लगाम लगाने और जीएसटी के प्रावधानों को सरल बनाने की मांग को लेकर है। प्रोफेशनल कांग्रेस इस बंदी को नैतिक समर्थन करते हुए देश के सभी छोटे-बड़े व्यापार जगत को तेज करने की मांग की है।

इस मौके पर प्राइवेट सेक्टर से दर्जनों लोग प्रोफेशनल कांग्रेस में शामिल हुए, जिसे माला पहनाकर पार्टी में शामिल कराया गया।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस, रांची अध्यक्ष भुवनेश ठाकुर, प्रभात बाखला, सत्येंद्र सहाय, निशात खातून, जावेद जमाल, मोहम्मद सरफराज अहमद, विवेक मिंज, संजय पॉल, कुलकान्त कौशल, मोहम्मद शाहनवाज, जीशान बेग, प्रियांक शोवित, नितिन मिंज , औरंगजेब इमाम, हसीबुर रहमान विद्याकर कुंवर, अनिल सिंह , अमरजीत सिंह, राहुल रे ,राजीव चौरसिया, पुनीत कुमार, आयुष अग्रवाल, गौरव आनंद सहित अन्य उपस्थित थे।

dpadmin
dpadminhttp://www.deshpatra.com
news and latest happenings near you. The only news website with true and centreline news.Most of the news are related to bihar and jharkhand.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments