Thursday, May 16, 2024
HomeBIHARगौड़िया मठ मिशन के वर्तमान आचार्य का गया गौड़ीया मठ में किया...

गौड़िया मठ मिशन के वर्तमान आचार्य का गया गौड़ीया मठ में किया गया भव्य स्वागत

अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया । शहर के जीबी रोड स्थित( केदारनाथ मार्केट) श्री गौड़ीया मठ में गौड़िया मठ मिशन के वर्तमान आचार्य श्री मद भक्ति सुंदर सन्यासी गोस्वामी महाराज जी का कोलकाता गौड़ीय मठ से गया श्री गौड़ीय मठ मे शुभागमन हुआ। गौड़िया मठ में गुरुजी के आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया। केवल हरि सेवा में ही शिष्यों का लगाना चाहिए, गुरु का यही परम कर्तव्य है, उक्त बातें जीबी रोड स्थित गोरिया मठ में आयोजित गुरु पूजन समारोह में मौजूद श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए गोड़िया मठ मिशन कोलकाता के आचार्य भक्ति सुंदर सन्यासी गोस्वामी जी महाराज ने कहा। उन्होंने कहा कि हरि अनंत है, इसलिए अनंत शिष्यों की आवश्यकता होती है। गुरु शिष्यों को दिखा देने का काम करते है। गुरु का उद्देश्य भी हमेशा हरि सेवा के प्रति समर्पित होना चाहिए। प्रवचन कार्यक्रम के बाद मठ के पुजारी उत्तम श्लोक दास जी महाराज व अन्य मौजूद श्रद्धालुओं ने गुरु जी की पूजा-अर्चना व आरती भी किया। इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया। गौड़िया मठ के पुजारी उत्तम श्लोक दास जी महाराज ने बताया कि आचार्य भक्ति सुंदर सन्यासी गोस्वामी जी महाराज का लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के साथ जरूरी मीटिंग था, इसीलिए दोपहर के बाद गुरुजी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देकर दिल्ली चले गये।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments