Saturday, May 4, 2024
HomeBIHARगौड़िया मठ में श्रावन पूर्णिमा पर जगन्नाथ की विशेष पूजा-अर्चना:- पुजारी उत्तम...

गौड़िया मठ में श्रावन पूर्णिमा पर जगन्नाथ की विशेष पूजा-अर्चना:- पुजारी उत्तम श्लोक दास

अमरेन्द्र कुमार
गया । गया शहर में जीबी रोड स्थित गौड़िया मठ में श्रावन पूर्णिमा पर्व परंपरागत रूप से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कोरोना संक्रमण को देखते हुए पिछले साल की तरह इस वर्ष भी श्रद्धालुओं के लिए मठ का द्वार बंद रहे। सिर्फ मठ के पुजारी ही भगवान जगन्नाथ का पूजा-अर्चना किये है। मठ के पुजारी उत्तम श्लोक दास जी महाराज ने बताया कि श्रावन पूर्णिमा पर राधा कृष्ण, चैतन्य महाप्रभु, भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्राजी को पंचामृत से महास्नान कराया गया, सभी भगवान को नया वस्त्र पहनाया गया और हाथ की कलाइयों पर राखी बांधा गया। उतम दास ने कहा कि सुबह4:45 मंगल आरती ,5:30 बजे मंदिर परिक्रमा, 6:30 बजे बाल भोग, 9 बजे विशेष श्रृंगार किया गया, 10:30 बजे पूजा अर्चन पंचामृत अभिषेक,11:30 बजे राजभोग, 12 बजे मध्यान आरती, शाम को 5 बजे से गोपाल जी का झूला शुरू होगा 6 बजे से भजन कीर्तन 7 बजे मंदिर परिक्रमा 7:30 बजे संध्या आरती 9 बजे तक। गौड़िया मठ मंदिर की स्थापना 1936ई में हुआ है। श्रावन पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं लोग हर वर्ष आते थे लेकिन कोविड-19 को देखते हुए यह दूसरी बार है कि लोग भगवान जगन्नाथ के दर्शन से वंचित रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments