Tuesday, May 14, 2024
HomeBIHARजरूरतमंद लोगों के बीच दवा, मास्क व राशन सामग्री का वितरण

जरूरतमंद लोगों के बीच दवा, मास्क व राशन सामग्री का वितरण

वैश्विक महामारी से बचाव एवं अप्रत्याशित वृद्धि को नियंत्रण के उद्देश्य एवं कोरोना महामारी को हराने के लिए मजबूत इरादे के साथ आम नागरिकों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए स्वंय दिन-रात तत्पर लगे हुए हैं

मानपुर : कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से बचाव एवं अप्रत्याशित वृद्धि को नियंत्रण के उद्देश्य एवं कोरोना महामारी को हराने के लिए मजबूत इरादे के साथ गया जिला पीपरपाँती निवासी भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह कार्यसमिति सदस्य, सिंडिकेट मेम्बर मगध यूनिवर्सिटी के अनिल स्वामी आम नागरिकों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए स्वंय दिन-रात तत्पर लगे हुए हैं।

वहीं ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सभी जरूरतमंद लोगों को दवा, ऑक्सीजन सिलेन्डर, मास्क एवं राशन सामग्री का नि:शुल्क लगातार बड़े पैमाने पर वितरण कर रहे हैं, इसका लाभ भी लोगों को मिल रहा है। सेन्ट्रल बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स चैरिटेबल ट्रस्ट तथा रेड क्रॉस सोसाइटी गया को बड़ी मात्रा में कोरोना से बचाव एवं कोरोना-19 पीड़ितों को अनिल स्वामी ने दवा एवं मास्क समर्पित किए हैं। इसी क्रम में बुधवार को गया शहर के समीरतक्या मोहल्ला सलम एरिया में कैम्प लगा कर कोरोना महामारी से बचाव के लिए नि:शुल्क दवा व मास्क का वितरण किया गया। जिसमें एजयेथरोसिन, पेरासिटामोल, विटामिन बी ,सी, डी जिंक एवं मास्क व सैनिटाइजर का 350 जरूरतमंद लोगों वितरण किये हैं। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार सुनील सौरभ, अनन्त धीश वत्सला निर्भया शक्ति के सतवती गुप्ता, अदिति कुमारी, विदुषी कुमारी इत्यादि मौजूद थे, श्री स्वामी ने बताया कि कैम्प लगाकर लोगों को दवा देते ही इसके अलावा भी डोर-टू-डोर जाकर भी लोगों को दवा वितरण करते हैं ताकि कोई भी परिवार छूट न सके। आपने आवास पर आपने वार्ड-12 के गरीब परिवार को राशन सामग्री वितरण किया गया जिसमें 10किलो आटा, 1किलो मसुर दाल, 1लीटर सरसों तेल, 2 किलो नमक, 1किलो घङी छाप शर्फ,500ग्राम हल्दी पाउडर,500ग्राम मिर्चा पाउडर, 6पीस साबुन करीब 50 जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री एवं दवा व मास्क का वितरण किये है। और यह आगे भी जारी रहेगा लोगों की सेवा करना ही हमारा धर्म है ,जरूरतमंदों की सेवा करने से हमें अपार खुशियां मिलती हैं। यह सभी कार्य कोविड-19 एवं लॉकडाउन के गाइडलाइन का पालन करते हुए किया गया है।

dpadmin
dpadminhttp://www.deshpatra.com
news and latest happenings near you. The only news website with true and centreline news.Most of the news are related to bihar and jharkhand.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments