Thursday, May 16, 2024
HomeBIHARजल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत डॉक्टरों ने किया पौधारोपण

जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत डॉक्टरों ने किया पौधारोपण

गया से अमरेन्द्र कुमार का रिपोर्ट
गया। गोल पत्थर मोड़ स्थित श्याम मेमोरियल हड्डी अस्पताल व आशा सिंह मोड़ स्थित स्पर्श शिशु केंद्र की ओर से स्थानीय गांधी मैदान स्थित इंदौर स्टेडियम परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में शहर के जाने-माने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संदीप कुमार सिन्हा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर योगिता सिन्हा, मंडल अभियंता बीएसएनएल अमित कुमार, श्वेता भारती के अलावे क्लीनिक परिवार के सदस्य संतोष कुमार, राकेश कुमार,नागेंद्र कुमार, शैलेश, राहुल,विनय, शिशु व पिंकी सिस्टर शामिल थी। पौधारोपण कार्यक्रम में डॉक्टर परिवार के बच्चों ने भी उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस दौरान परिसर व आसपास लगभग 50 नीम पीपल आम अमरूद व अन्य औषधीय पौधा लगाया गया। मौके पर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ योगिता सिन्हा ने बताया कि धरती पर रहने वाले सभी इंसान को पर्यावरण बचाने के लिए कुछ न कुछ करनी चाहिए पेड़ को काटने से रोकना है जंगलों को बचाना है ताकि आने वाले पुस्ते व सभी पशु पक्षी वन जीवन सुरक्षित रहे। वहीं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ संदीप कुमार सिन्हा ने बताया कि अस्पताल की ओर से केन्द्र सरकार की योजना जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया जा रहा है ताकि ऑक्सीजन जनरेट करने वाले नेचुरल स्रोत बरकरार रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments