Friday, May 17, 2024
HomeBIHARजीबीएम कॉलेज की जूही तथा वर्षा डॉ सुधा वर्मा मेमोरियल ट्रस्ट के...

जीबीएम कॉलेज की जूही तथा वर्षा डॉ सुधा वर्मा मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा पुरस्कृत, किसी भी क्षेत्र में कठिन परिश्रम से ही सफलता संभव है:-प्रो अशरफ

अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया । गौतम बुद्ध महिला महाविद्यालय में डॉ सुधा वर्मा मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा स्नातक हिंदी प्रतिष्ठा परीक्षा में प्रथम स्थान पाने वाली छात्रा जूही कुमारी को सत्र 2016 से 2019 तथा वर्षा कुमारी को सत्र 2017 से 2020 के लिए पुरस्कृत किया गया। इस पुरस्कार के तहत प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली इन दोनों छात्राओं को ट्रस्ट की ओर से पाँच-पाँच हजार रुपये की छात्रवृत्ति तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो डॉ जावेद अशरफ तथा ट्रस्टी रेखा सहाय ने यह पुरस्कार प्रदान करते हुए दोनों छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। प्रधानाचार्य प्रो अशरफ ने ट्रस्ट के प्रति आभार जताते हुए स्नातक प्रतिष्ठा की सभी छात्राओं को परीक्षा में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने को प्रेरित किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में कठिन परिश्रम से ही सफलता संभव है। इस अवसर पर श्रीमती रेखा सहाय ने कॉलेज में बिताये गए दिनों को भी याद किया तथा छात्राओं को जीवन में निरंतर आगे बढ़ने का संदेश दिया। कार्यक्रम का संयोजन कॉलेज की सेवानिवृत पूर्व हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ किरण बाला सहाय तथा वर्तमान हिन्दी विभागाध्यक्ष प्यारे मांझी ने किया। इस अवसर पर डॉ जया चौधरी, डॉ नगमा शादाब, डॉ अनामिका कुमारी, डॉ पूजा, डॉ पूजा राय, डॉ कृति सिंह आनंद आदि की उपस्थिति रही। ज्ञात हो कि डॉ सुधा वर्मा मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा प्रदान की जाने वाली यह छात्रवृत्ति वर्ष 2014 से हर वर्ष कॉलेज में हिन्दी प्रतिष्ठा परीक्षा में प्रथम स्थान पाने वाली छात्रा को दी जा रही है। इसे अनवरत रूप से प्रदान करने का मूल श्रेय स्वर्गीय डॉ सुधा वर्मा की सुपुत्री डॉ सोमा सहाय को जाता है। कॉलेज की जन संपर्क अधिकारी-सह-मीडिया प्रभारी डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने बताया कि कोरोना संकट के कारण पिछले वर्ष यह पुरस्कार प्रदान नहीं किया जा सका था। प्रधानाचार्य का आशीर्वचन तथा छात्रवृत्ति प्राप्त कर छात्रा जूही और वर्षा काफी प्रसन्न हैं। दोनों छात्राओं ने कॉलेज परिवार तथा डॉ सुधा वर्मा मेमोरियल ट्रस्ट के प्रति हार्दिक आभार जताया। धन्यवाद ज्ञापन प्यारे माँझी ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments