Monday, May 13, 2024
HomeJHARKHANDझारखंड में भारी बारिश के आसार ,NDRF ने किए विशेष इंतजाम,सूबे में...

झारखंड में भारी बारिश के आसार ,NDRF ने किए विशेष इंतजाम,सूबे में कल दस्तक देगा “यास” चक्रवात

चक्रवात को लेकर पूर्वी सिंहभूम समेत सारे जिलों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा है।

रांची :

बंगाल की खाड़ी में बना गहरा दबाव सोमवार को चक्रवात यास में तब्दील हो गया। इसने बंगाल व ओडिशा के तटों की ओर बढ़ना शुरू कर दिया है। बुधवार को इसके बालासोर में दस्तक देने की सम्भावना है । इसे लेकर झारखंड, बंगाल, ओडिशा, आंध्र समेत विभिन्न राज्यों में हाई अलर्ट किया गया है।

बिजली विभाग के सभी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द :
बिजली आपूर्ति पर असर पड़ने की आशंका को देखते हुए विभाग ने सभी इंजीनियरों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं।

सुरक्षा के मद्देनज़र रेलवे ने कई ट्रेनों को किया रद्द :
तूफान को देख रांची और चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली दर्जनभर ट्रेनों को रद्द किया गया है। आपात स्थिति के लिए हटिया स्टेशन में एक ट्रेन खड़ी रहेगी। जिसमें बोल्डर व मिट्टी लोड रहेगा।

आपदा प्रबंधन विभाग भी पूरी तरह मुस्तैद :

चक्रवात यास के दस्तक को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग को पूरी तैयारी करने का निर्देश मंत्री बन्ना गुप्ता ने दिया है। आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता ने चक्रवात को लेकर पूर्वी सिंहभूम समेत सारे जिलों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा है। बन्ना गुप्ता ने जिलों को सतर्कता बरतने को कहा है।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने भी विशेष इंतजाम किए हैं।

एनडीआरएफ की सौ से अधिक टीमें झारखंड समेत 5 राज्यों (झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केंद्र शासित प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह) में सजग हैं। वहीं साइक्लोन को लेकर एनडीआरएफ के डीजी (एसएन प्रधान) ने भी झारखंड समेत सारे राज्यों में विशेष इंतजाम की बात कही है। प्रधान ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों से एनडीआरएफ की टीमों को विमानों के जरिये पहुंचाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि ओडिशा में 52 और पश्चिम बंगाल में 35 टीमों को तैनात किया जा रहा है। प्रधान ने कहा कि बल लगातार राज्यों के संपर्क में है। उन्होंने कहा, बिना किसी जनहानि के लोगों को सुरक्षित निकालने पर ध्यान केन्द्रित किया गया है। चक्रवात के गहरे दबाव के रूप में विकसित होने से इसके बुधवार को ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट के बीच पहुंचने की संभावना है।

हालाँकि मंगलवार से ही झारखंड में चक्रवात यास का प्रभाव दिखने लगा । इस दौरान कोल्हान में तेज हवा के साथ बारिश भी हुई है ।इस चक्रवाती तूफान का असर राज्य में 28 मई तक रहेगा। राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि 26 से 28 मई के दौरान राज्य में साइक्लोन का विशेष प्रभाव रहने का अनुमान लगाया गया है जिसको लेकर विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत हैं। इस दौरान उन्होंने विद्युत आपूर्ति, पेयजल आपूर्ति समेत अन्य चीजों की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है ताकि जानमाल की रक्षा हो सकें। उन्होंने कहा कि राज्य में एनडीआरएफ की टीम को भी एक्टिव रहने का निर्देश दिया गया है, साथ ही उन्होंने तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से भी अपील की है कि इस साइक्लोन के दरम्यान सावधानी बरतें।

यास कल करेगा प्रवेश:
चक्रवात यास झारखंड में बुधवार शाम पूर्वी सिंहभूम की ओर से प्रवेश करेगा। इससे बुधवार और गुरुवार को कोल्हान में भारी बारिश होगी। मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 26 मई को रांची, खूंटी, हजारीबाग, रामगढ़, पलामू, देवघर, धनबाद, दुमका, साहिबगंज में वज्रपात के साथ भारी बारिश होगी। 27 और 28 को रांची-खुंटी समेत राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश होगी।

dpadmin
dpadminhttp://www.deshpatra.com
news and latest happenings near you. The only news website with true and centreline news.Most of the news are related to bihar and jharkhand.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments