Saturday, April 27, 2024
HomeNATIONALअमेजन इंडिया का 'ग्रेट रिपब्लिक डे सेल’ 13 से 18 जनवरी तक

अमेजन इंडिया का ‘ग्रेट रिपब्लिक डे सेल’ 13 से 18 जनवरी तक

बेबी और पेट उत्‍पादों पर 60 प्रतिशत तक, अमेजन ईको, फायर टीवी किंडल सहित स्‍मार्ट डिवाइस पर 40 प्रतिशत तक की छूट, होम एंड किचन पर 50 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।

अमेजन इंडिया ने अपनी बहुप्रतीक्षित ‘ग्रेट रिपब्लिक डे सेल’ का 13 जनवरी से 18 जनवरी, 2024 तक आयोजन करने की घोषणा की है। अमेजन प्राइम मेंबर्स को 13 जनवरी को रात 12:00 बजे से सुबह 11:59 बजे तक 12 घंटे का अर्ली एक्‍सेस मिलेगा। ग्राहक कारीगरों और बुनकरों, महिला उद्यमियों, स्‍टार्टअप्‍स, ब्रांंड्स और लोकल पड़ोस की दुकान सहित विक्रेताओं द्वारा स्‍मार्टफोंस, कंज्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स, ग्रॉसरी, फैशन एड ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स, होम एंड किचन, लार्ज एप्‍लाएंसेस, टीवी आदि सहित विभिन्‍न श्रेणियों में पेश किए गए लाखों उत्‍पादों की खरीदारी कर सकते हैं। फेस्टिव सेलिब्रेशन के एक हिस्‍से के रूप में अमेजन.इन ने रेडमी नोट 13 5जी द्वारा सह-संचालित ‘ग्रेट रिपब्लिक डे सेल’ की घोषणा की है। ग्रेट रिपब्लिक डे सेल के दौरान, ग्राहक रेडमी स्मार्टफोन, इंटेल लैपटॉप, कैडबरी, लैक्मे, लोरियल, पैम्पर्स, डव, वैसलीन, गार्नियर, मेबेलिन, टीसीएल और सैमसंग के टेलीविजन, एलजी से लार्ज एप्‍लाएंसेस आदि पर शानदार डील्‍स की उम्‍मीद कर सकते हैं। मोबाइल फोन और एक्‍सेसरीज पर 40 प्रतिशत तक, लैपटॉप और अन्‍य इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स पर 75 प्रतिशत अमेजन फैशन और ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स पर 80 प्रतिशत, अमेजन फ्रेश से ग्रॉसरी और दैनिक उपयोग की वस्‍तुओं पर 50 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।

इसे भी पढ़ें : बंधन म्यूच्यूअल फंड ने नया मल्टी एसेट एलोकेशन फंड लॉंच किया https://deshpatra.com/bandhan-mutual-fund-launches-new-multi-asset-allocation-fund/

बेबी और पेट उत्‍पादों पर 60 प्रतिशत तक, अमेजन ईको, फायर टीवी किंडल सहित स्‍मार्ट डिवाइस पर 40 प्रतिशत तक की छूट, होम एंड किचन पर 50 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।

ग्राहक बेहतरीन कीमतों पर शीर्ष ब्रांड्स की ओर से विभिन्‍न श्रेणियों में 2,500 से अधिक नवीनतम उत्पाद खरीद सकते हैं।
एसबीआई क्रेडिट कार्ड और ईएमआई लेनदेन पर 10% इंस्‍टैंट बैंक डिस्‍काउंट से लेकर डेबिट एंड क्रेडिट कार्ड और बजाज फिनसर्व पर नो-कॉस्ट ईएमआई, अमेजन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड, अमेजन पे लेटर, एक्‍सचेंज ऑफर्स आदि तक किफायती फाइनेंस ऑपशन की एक विस्तृत श्रृंखला का लाभ उठा सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments