Sunday, May 5, 2024
HomeBIHARएबीवीपी ने जगजीवन कॉलेज गेट पर फुका वजीरगंज विधायक व गया नगर...

एबीवीपी ने जगजीवन कॉलेज गेट पर फुका वजीरगंज विधायक व गया नगर निगम के मेयर का पुतला

गया । गुरुवार को जगजीवन महाविद्यालय, गया के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई द्वारा जगजीवन कॉलेज गेट पर वजीरगंज विधायक व गया नगर निगम के मेयर का पुतला दहन किया गया। जगजीवन कॉलेज के अध्यक्ष आयुष कुमार शर्मा नें कहा कि महाविद्यालय के छात्रावास, छात्रावास के बाहर व वर्ग में नाले के पानी का जल जमाव हो गया हैं महाविद्यालय के छात्रावास कमरा संख्या 16 एवं 17 पूरी तरह जल मगन हो चुका है, भूगोल विभाग, महाविद्यालय के नए गेट बालेश्वर प्रसाद स्मृति द्वारा तक जाने के रास्ते में भी नाले का पानी बह रहा है। परीक्षा भवन के दीवार का नीव भी पानी से घीर चुका है। ऐसी स्थिति है कि छात्रावास में रह रहे छात्र बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, परीक्षा आयोजन में काफ़ी समस्या हो रहा हैं। महाविद्यालय के तालाब में गिरने वाले नाले के पानी बढ़ने से बेंच बिजली पंखा को नुकसान पहुंच रहा है छात्र-छात्राओं को गंभीर बीमारी होने का भी खतरा है, परीक्षाओं का संचालन सही से नहीं हो पा रहा है। पूरे कैंपस में मच्छर तेजी से बढ़ गई है। ऐसे में छात्र-छात्राओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। परंतु ना इस क्षेत्र के जनप्रतिनि विधायक को चिंता हैं ना ही गया नगर निगम मेयर को चिंता है। इस कॉलेज में दूर दराज गाँव के बच्चे पढ़ाई करने आते हैं परंतु पानी जमा होने से वर्ग बाधित हो गया हैं वही sc/st हॉस्टल में रहने बाले छात्र जानबाज़ी पर लगा कर हॉस्टल में रह रहे हैं। कॉलेज प्रशासन से इस संदर्भ में बात होती है तो ओ नगर निगम को आवेदन देने की बात करते है पर कई महीने बीत जाने पर भी अभी तक कोई करवाई नगर निगम द्वारा नहीं किया गया हैं. जिससे कॉलेज में नाले की पानी दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जो चिंता का विषय हैं। गया महानगर मंत्री विनायक कुमार सिंह ने कहा कि कॉलेज, गया नगर निगम व ज़िला प्रशासन के कारण आज नाले का पानी कॉलेज में धूस गया है जिस ओर किसी का ध्यान नहीं हैं अगर ज़िला प्रशासन इस समस्या का समाधान जल्दी नहीं करती है तो एबीवीपी कॉलेज हित व छात्र हित को ध्यान में रखते हुए उग्र आंदोलन करेगी। वही नगर सह मंत्री रितिक कुमार ने कहा कि अगर जल्दी से इस समस्या का समाधान नहीं होता है तो हम लोग गया नगर निगम व ज़िला अधिकारी कार्यालय का शांति पूर्ण घेराव किया जायेगा. जगजीवन कॉलेज में नाले का पानी धूसने से आज कॉलेज में कई समस्या उत्पन हो गया हैं. जिसे बर्दाश्त एबीवीपी नहीं करेगी। इस अवसर पर प्राचार्य ने बताया कि 20 जून 2023 एवं बीते 5 फरवरी 2024 को इस शिकायत को लेकर जिला पदाधिकारी गया, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, अनुमंडल पदाधिकारी गया सदर , अंचलाधिकारी मानपुर सहित नगर निगम आयुक्त, थाना प्रभारी मुफस्सिल को पत्र लिखकर सूचित किया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई भी सुनवाई नहीं की गई है। महाविद्यालय के पूर्व साइड में जो बाउंड्री से सटे प्राइवेट नाला है, इसमें कई मकान द्वारा नाले का पानी कई जगह से महाविद्यालय के बाउंड्री में छेद कर महाविद्यालय तालाब में बहाया जा रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पशुपति कुमार, प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य सूरज सिंह, ज़िला संयोजक राजीव रंजन कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिवम् कुमार, प्रदेश सोसल मीडिया सदस्य मैक्स कुमार, गया महानगर मंत्री विनायक कुमार, सह मंत्री रितिक कुमार, अध्यक्ष आयुष कुमार, दीपक कुमार, पंकज कुमार, अभिषेक कुमार, गौतम कुमार, संजीव शर्मा, समीर शर्मा, गौतम सिंह, आराव सिंह, आदित्य सागर, अविनाश पांडे आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments