Saturday, May 18, 2024
HomeNATIONALCBSE Result 2024 Updates: CBSE ने बताया कब जारी होगा रिजल्ट

CBSE Result 2024 Updates: CBSE ने बताया कब जारी होगा रिजल्ट

सीबीएसई कक्षा 10 की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च 2024 तक आयोजित की गईं और कक्षा 12 की परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 तक आयोजित की गईं थी।

सीबीएसई 10वीं और 12वीं रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों को लिए खुशखबरी है. बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने की तारीख से संबंधित जरूरी जानकारी दी है. छात्रों को अब अपने 10वीं, 12वीं बोर्ड रिजल्ट के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के बोर्ड रिजल्ट का छात्र और अभिभावकों को बेसब्री से इंतजार है, इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा दे चुके छात्रों के परिणामों को लेकर cbseresults.nic.in वेबसाइट ने नोटिफिकेशन जारी कर सूचना दी है कि नतीजे 20 मई के बाद जारी किए जा सकते हैं. इस साल करीब 39 लाख स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा दी है. इस सभी छात्रों का परिणाम सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.gov.in पर जारी किया जाएगा.

सीबीएसई बोर्ड परिणाम 2024 स्कोरकार्ड में छात्रों के नाम, रोल नंबर, विषय-विशिष्ट अंक, कुल ग्रेड और अन्य जानकारी होगी. परीक्षा पास करने के लिए, विद्यार्थियों को प्रत्येक विषय और कुल में कम से कम 33% अंक प्राप्त करने जरूरी होते हैं.

सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा, उम्मीदवार अपने सीबीएसई बोर्ड परिणाम 2024 कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट निम्न वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे.

  • cbse.nic.in
  • cbse.gov.in
  • digilocker.gov.in 
  • cbseresults.nic.in
  • results.cbse.nic.in

20 मई के बाद कभी भी जारी हो सकता है रिजल्ट

2024 के लिए सीबीएसई 10वीं और 12वीं के नतीजे 20 मई, 2024 के बाद जारी होने की उम्मीद है. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://cbseresults.nic.in/ पर जाकर अपनी प्रोविजनल मार्कशीट चेक कर सकेंगे.

अपना रिजल्ट ऐसे चेक कर सकते हैं

स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, डिजिलॉकर की वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं या प्ले स्टोर में डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करके ओपन करें.
स्टेप 2: होम पेज पर साइन अप लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना नाम (जो आधार कार्ड पर भी हो), जन्म तिथि, कैटेगरी, वेलिड मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार नंबर और 6 अंकों का सिक्योरिटी पिन दर्ज करें.
स्टेप 4: मांगी गई सभी जरूरी डिटेल्स भरने के बाद यूजरनेम सेट करें.
स्टेप 5: अकाउंट क्रिएट होने के बाद ‘CBSE’ लिंक पर क्लिक करें.स्टेप 7: यहां, ‘CBSE X Result 2023’, ‘CBSE XII Result 2023’ लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 6: अपना रोल नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 7: इसे चेक और डाउनलोड करके प्रिंआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.

आधिकारिक वेबसाइट पर ऐसे करना होगा चेक

स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, CBSE 10th Result Direct Link’ या ‘CBSE 12th Result Direct Link’ पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: छात्र यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकेंगे

39 लाख छात्रों को सीबीएसई रिजल्ट का इंतजार

इस साल सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में उपस्थित हुए करीब 39 लाख छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार है. अकेले दिल्ली में 5.80 लाख से अधिक छात्र इन परीक्षाओं में शामिल हुए हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट- cbse.gov.in पर देख सकेंगे.

मार्कशीट कहां से मिलेगी

जो मार्कशीट ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगी, वह प्रोविजनल होती है, और इसका उपयोग केवल ओरिजनल मार्कशीट जारी होने तक ही किया जा सकता है. छात्रों को उनकी ओरिजनल प्रिंटिड मार्कशीट और अन्य महत्वपूर्ण प्रमाण पत्र उनके संबंधित स्कूलों के माध्यम से प्राप्त होंगे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments