Sunday, May 5, 2024
HomeBIHARजीबीएम कॉलेज में प्रधानाचार्य प्रो. अशरफ़ ने रेड रिबन युवा महोत्सव-2023 के...

जीबीएम कॉलेज में प्रधानाचार्य प्रो. अशरफ़ ने रेड रिबन युवा महोत्सव-2023 के विजेताओं को किया पुरस्कृत

गया। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. जावैद अशरफ़ एवं एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी-सह-रेड रिबन क्लब, गया की जिला नोडल पदाधिकारी डॉ प्रियंका कुमारी ने बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के रेड रिबन क्लब युवा महोत्सव-2023 के तहत आयोजित गया जिला स्तरीय रेड रिबन रील्स मेकिंग प्रतियोगिता एवं मैराथन दौड़ (महिला वर्ग एवं पुरुष वर्ग) प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रतियोगिता दर्पण की प्रतियाँ पुरस्कार स्वरूप प्रदान कीं। इस अवसर पर कॉलेज के बर्सर डॉ सहदेव बाउरी, एनसीसी केयर टेकर अॉफिसर डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी तथा परीक्षा प्रभारी डॉ प्यारे माँझी उपस्थित थे। प्रधानाचार्य प्रो. अशरफ़ ने रील्स प्रतियोगिता के विजेता सीयूएसबी के शिंजन चटर्जी, एम कॉलेज गया के अमित कुमार, जीबीएम कॉलेज की वंशिका कुमारी को; मैराथन दौड़ (पुरुष वर्ग) के विजेता जगजीवन कॉलेज के राजू कुमार एवं विवेकानंद कुमार, एसएमएसजी कॉलेज शेरघाटी के विकास कुमार एवं शिवम कुमार, गया कॉलेज, गया के अमित कुमार को; तथा मैराथन दौड़ (महिला वर्ग) की विजेता जीबीएम कॉलेज की शिल्पी कुमारी, तान्या रैना एवं आरती कुमारी, एसएमएसजी कॉलेज की आरती कुमारी तथा जगजीवन कॉलेज, गया की प्रियंका कुमारी को माह अप्रैल 2024 तथा मई 2024 के प्रतियोगिता दर्पण पत्रिका की प्रतियाँ देकर सम्मानित किया। कॉलेज की पीआरओ डॉ रश्मि ने बतलाया कि इन सभी विजेताओं को बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के सौजन्य से माह अप्रैल 2024 से लेकर अप्रैल 2025 तक प्रतियोगिता दर्पण की प्रतियाँ निःशुल्क भेजी जायेंगी। विजेताओं को प्रमाण पत्र पहले ही भेजा जा चुका है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments